Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा ने मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा को एक रोमांचक मुकाबले में मात्र एक विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।
इसे भी पढ़े:-
एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग : एमसीसी की लगातार दूसरी जीत, टॉउन क्लब चाईबासा को हराया
इस प्रकार आपने ग्रुप लीग के सभी पाँचों मैच जीतकर यंग झारखंड की टीम 20 अंकों के साथ ग्रुप में पहले स्थान पर है और इसका फाईनल खेलना तय हो गया है। हर बर्ष की भाँति 27 दिसंबर को स्वर्गीय सीता राम रूंगटा जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होनेवाले फाईनल मुकाबले में यंग झारखंड के खिलाफ दूसरी टीम कौन खेलेगी इसका निर्णय कल होगा।
कल ग्रुप लीग के अंतिम मैच में सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला एम० सी० सी० चाईबासा से होगा। दोनों ही टीमें तीन-तीन मैच जीतकर 12 अंकों के साथ बराबरी पर है। कल जो टीम मैच जीतेगी उसका फाईनल में खेलना पक्का हो जाएगा।
आज खेले गए मैच में टॉस यंग झारखंड के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एम सी सी चाईबासा की पूरी टीम 26.4 ओवर में 168 रन बनाकर आल आउट हो गई। सुरज कुमार ने पाँच चौकों एवं पाँच छक्कों की सहायता से सर्वाधिक 59 रन बनाए जबकि शिवम कुमार ने 20 तथा जय प्रकाश राजपूत ने 19 रनों का योगदान दिया। यंग झारखंड की ओर से आयुष पाल ने 28 रन देकर तीन विकेट तथा सत्यम यादव ने 47 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। सन्नी मिश्रा को दो तथा फरमान इलाही को एक विकेट प्राप्त हुआ।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 32.3 ओवर में प्राप्त कर लिया हलांकि इस प्रयास में उनके नौ बल्लेबाज पैविलियन लौट गए। एक समय यंग झारखंड का स्कोर 116 रन था और उसके मात्र तीन विकेट गिरे थे। ऐसा लग रहा था मानों ये लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेंगे।
परंतु तेज गेंदबाज़ अजीत कुमार सिंह ने लगातार तीन ओवर में तीन विकेट चटकाकर सनसनी फैला दी। 166 रन पहूँचते-पहूँचते यंग झारखंड के नौ बल्लेबाज आउट हो चुके थे और एम सी सी चाईबासा को जीत के लिए मात्र एक विकेट की आवश्यकता थी। परंतु आशीष चौधरी एवं अनिकेत सिंह ने अंतिम विकेट के लिए आवश्यक रन जोड़कर टीम की नैया पार लगा दी।
यंग झारखंड की ओर से प्रज्जवल झा ने छः चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में आशीष चौधरी ने 29 नाबाद, हर्ष कुमार ने 29 तथा अरुण यादव ने14 रन बनाए।
एम सी सी चाईबासा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजीत कुमार सिंह ने 31 रन देकर चार विकेट, तथा कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। आदित्य पुष्कर एवं तन्मय तंतुबाई को एक-एक सफलता हाथ लगी।
http://एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग : एमसीसी की लगातार दूसरी जीत, टॉउन क्लब चाईबासा को हराया