Adityapur (आदित्यपुर) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सातबहनी जमालपुर वार्ड संख्या 3 स्थित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शनिवार सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी राकेश कुमार महतो के रूप में की गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Adityapur Breaking: पूछताछ के लिए हिरासत में आए व्यक्ति ने थाने में की आत्महत्या, जाने पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम द्वारा निर्मित इस शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह सामुदायिक भवन के हॉल में सुबह स्थानीय लोगों ने दरवाजा भीतर से बंद देखा। जब दरवाजा खुलवाया गया, तो अंदर युवक का शव पंखे से झूलता पाया गया।
तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। आदित्यपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राकेश का शुक्रवार रात अपनी मां से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह घर से निकल गया और रातभर वापस नहीं लौटा। शनिवार सुबह जब उसका शव आरोग्य मंदिर में मिला, तो परिवार और इलाके में मातम छा गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और मृतक के परिजनों व परिचितों से पूछताछ की जा रही है।


