Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर ओपी क्षेत्र के कुंबराम गांव स्थित फुटबॉल मैदान के पास रविवार सुबह पेड़ के सहारे फांसी पर लटका एक युवक का शव मिला. शव की पहचान कुंबराम गांव निवासी श्रीराम हेंब्रम (30) की रूप में की गयी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur Suside : घर में फांसी लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
जानकारी मिलते ही ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक सीराम हेंब्रम और उसकी पत्नी गीता हेंब्रम ने अर्बन बैंक से ऋण लिया था. सोमवार को ऋण का भुगतान करना था, पर पैसे का जुगाड़ नहीं होने से वे काफी परेशान थे. जिससे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है.
इसे भी पढ़ें : http://सरायकेला: महिला ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास ,एमजीएम अस्पताल में भर्ती