Chaibasa :- जिला परिषद की अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने टोंटो प्रखंड अंतर्गत हेस्सा सुरनिया गांव में बन रहे एकलव्य स्कूल भवन के निर्माण का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ टोंटो के जिला परिषद सदस्य राज तुबिड, टोंटो प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मंगल सिंह कुंटिया एवं दिनेश तुंबलिया भी मौजूद थे. उन्होंने कार्यस्थल एवं निर्माण का निरीक्षण किया.
उन्होंने कार्यस्थल पर मौजूद निर्माण सामग्रियों की भी जांच की. पाया गया कि प्रयोग किये जा रहे बालू, ईंट, गिट्टी की गुणवत्ता ठीक नही है. कार्यस्थल पर मजदूरी दर लिखा साइन बोर्ड भी नहीं लगा है. सरकारी मजदूरी के अनुरूप मजदूरों को मजदूरी नही दी जा रही है. यहां तक कि सुरक्षा मानकों का बिलकुल भी ध्यान नही दिया जा रहा है. बिना सेफ्टी बेल्ट के ही ऊंचाई पर मजदूर काम रहे हैं. साथ ही निर्माण सामग्रियों की जांच के लिए बने लैब की भी जांच की गयी. पाया गया कि लैब में जांच का काम होता ही नहीं है.
जिला परिषद अध्यक्ष ने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के आदेश दिये. उन्होंने कहा कि स्कूल भवन के निर्माण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जाएगी. जिला परिषद सदस्य राज तुबिड ने कहा कि इस अनियमितता की जांच जिला प्रशासन करे. घटिया स्तर का काम हो रहा है. इस संबंध में उपायुक्त को भी अवगत कराया जाएगा. यह बच्चों के लिये बन रहे स्कूल का भवन है. इसलिये इसमें अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.