Ranchi (रांची) : अवैध कोयला खनन और उससे जुड़े अंडरग्राउंड नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक व्यापक अभियान चलाया। दोनों राज्यों में एक साथ की गई इस कार्रवाई में 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हुई, जिससे कोयला माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
Adityapur Industrial Area Ed Raid: औद्योगिक क्षेत्र हाईको इंजीनियरिंग में ईडी की दबिश, चल रही जांच

झारखंड में ED रांची की टीम का अभियान
झारखंड में ED की रांची यूनिट ने लगभग 18 स्थानों पर तलाशी ली।
ये छापेमारियां उन व्यक्तियों और कारोबारी ठिकानों पर केंद्रित थीं, जिनका नाम अवैध कोयला चोरी और तस्करी की लंबी कड़ी में सामने आ रहा था। कार्रवाई जिन लोगों से जुड़ी रही, उनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग समूह, एलबी सिंह और अमर मंडल शामिल हैं।
छापेमारी के दौरान एक दिलचस्प स्थिति तब बनी जब एलबी सिंह ने अपने पालतू कुत्तों को टीम की ओर छोड़ दिया, जिसके कारण कुछ समय के लिए कार्रवाई बाधित रही।बाद में सुरक्षा दस्ते ने कुत्तों को नियंत्रित कर जांच एजेंसी को तलाशी जारी रखने में मदद की।
ED सूत्रों के मुताबिक, धनबाद क्षेत्र में सक्रिय कोयला सिंडिकेट का संचालन वर्तमान में मुख्य रूप से अनिल गोयल के नेटवर्क द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह, अमर मंडल पर कोयले के अलावा पत्थर और बालू से जुड़े अवैध वसूली तंत्र में भी शामिल होने के आरोप हैं।

पश्चिम बंगाल में ED कोलकाता की छापेमारी
बंगाल में ED ने 24 परिसरों पर दबिश दी। ये तलाशी अभियान दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों के उन स्थानों पर केंद्रित थे, जहां से अवैध कोयले के भंडारण, ढुलाई और अवैध लेन-देन की गतिविधियों की जानकारी मिली थी।
यहां हुई छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में नकदी, सोने के आभूषण, और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एजेंसी को डिजिटल डिवाइस और खातों से जुड़े सबूत भी मिले हैं, जिनकी जांच जारी है।
अभियान का व्यापक असर
ED की यह ताबड़तोड़ कार्रवाई कोयला तस्करी के उस नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है, जो लंबे समय से दोनों राज्यों में सक्रिय है।
एजेंसी का कहना है कि बरामद सामग्री और दस्तावेजों का विश्लेषण जारी है और आने वाले दिनों में कई और नामों का पर्दाफाश संभव है।
अवैध खनन से जुड़े इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए ED लगातार इस प्रकार की कार्रवाई को आगे भी जारी रखेगी।
अप सारंडा रेल सुरंग में मालगाड़ी हुई बेपटरी, 5-6 बोगी बेपटरी होने की आशंका

