Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2021-23 की दसवीं कार्यकारिणी समिति की बैठक होटल रोलेक्स में चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा की अध्यक्षता में रखी गई. जिसमें पिछले एजीएम के कार्यक्रम की समीक्षा की गई.
इस दौरान कोषाध्यक्ष श्याम गोयंका के द्वारा आय व्यय का ब्यौरा दिया गया. इसके साथ ही सलाहकार समिति के सदस्य सतीश पुरी को भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर चेंबर की ओर से माला और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. साथ ही पिलाई हॉल के मैदान का व्यवसायीकरण लंबे समय तक पिलाई हॉल मैदान को दिए जाने का विरोध किया गया. इसके साथ ही इस समस्या का समाधान के लिए पिलाई हॉल समिति के अध्यक्ष और सचिव से मिलकर चेंबर व्यवसायियों के हित में लोकल फॉर वोकल की दिशा में पहल करने के लिए आग्रह करेगा. वैसे भी व्यवसायियों का कमर इस मंदी के साथ टूट गया है. उस पर भी ऑनलाइन व्यापार स्थानीय मार्केट को चौपट कर रखा है. साथ ही चेंबर की मांग बाईपास में हाई मास्ट लाइट और शौचालय बनवाने की मांग उपायुक्त के पास रखेगा. इसके साथ ही हमारे सभी व्यवसायियों के लिए 5 लाख का चिकित्सीय लाभ के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उपायुक्त के माध्यम से भेजा जाएगा.
इस बैठक में उपस्थित सह सचिव छोटेलाल तामसोए, सह सचिव छोटे लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्याम गोयंका, राधा मोहन बनर्जी, मोहम्मद इम्तियाज खान, संजय चिरानिया, पवन अग्रवाल, गौरव मूंधरा, मोहित सुल्तानिया, अमरेंद्र मिश्रा, पंकज आहूजा, सतीश पुरी एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.