Chaibasa (चाईबासा) : 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं 25वें झारखंड स्थापना दिवस का भव्य आयोजन आदिवासी कल्याण केंद्र मेघाहातुबुरू, आदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू, आदिवासी कल्याण केंद्र प्रॉस्पेक्टिंग, आदिवासी सरना समिति किरीबुरू–मेघाहातुबुरू एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम में पारंपरिक उल्लास, पूजा-पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समाजसेवियों के सम्मान सहित विविध गतिविधियाँ शामिल रहीं।
Adityapur Birsa Munda Jayanti:आदित्यपुर में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर श्रद्धांजलि

पूजा-पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
दिऊरी-पान्डु कोनगाड़ी, धर्नुजय लागुरी, सेलाय हेस्सा, जयराम पिंगुवा, बुधुवा कोनगाड़ी, मान सिंह मुंडू, आकाश नाग, अमन नाग सहित अन्य पारंपरिक पुजारियों द्वारा पूजा-पाठ सम्पन्न कराया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष बीर सिंह मुंडा ने स्वागत भाषण के साथ समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि आर. पी. सेल्वम ने किया माल्यार्पण
मुख्य अतिथि आर. पी. सेल्वम, मुख्य महाप्रबंधक (MIOM) ने बिरसा मुंडा के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संबोधन में बिरसा मुंडा के साहस, पराक्रम और ब्रिटिश शासन के खिलाफ उनके संघर्ष को याद करते हुए कहा कि—
“उलिहातू की धरती पर जन्मे इस महानायक ने आदिवासी समाज की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनकी क्रांतिकारी विचारधारा से डरकर ब्रिटिश शासन ने उन्हें कैद किया, जहाँ 9 जून 1900 को उन्होंने शहादत प्राप्त की।”
उन्होंने आयोजन समिति की भी सराहना की।

कई विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति हुए शामिल
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे—
- धीरेन्द्र मिश्रा, CGM HR, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस
- डॉ. नन्दी जेराई, CMO, किरीबुरू जनरल अस्पताल
- कल्याण मांझी, GM (मेंटेनेंस) MIOM
- मनीष राय, GM विद्युत विभाग MIOM
- नवीन सोनकुसराय, GM विद्युत विभाग KIOM
- सुकरा हो, GM यांत्रिक विभाग KIOM
- रोहित टोप्पो, वार्यप्रबंधक HR MIOM
- प्रवीण मीणा, HR MIOM
- रंजीत सिंह मुंडा, पुलिस अवर निरीक्षक, किरीबुरू
साथ ही विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक और सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद थे। 
मरीजों के बीच फल वितरण कार्यक्रम
भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर संयुक्त समिति द्वारा किरीबुरू अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। कार्यक्रम में नवीन सोनकुसराय, सुकरा हो, अमर सिंह सुंडी, गोपी लागुरी, हीरालाल सुंडी, संदीप तीयू, जुनेश केराई, सुरेश लागुरी, साधु राम चातार आदि शामिल रहे।

समाजसेवियों का सम्मान
बिरसा स्मारक परिसर में समाज के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख नाम शामिल हैं—
बीरबल गुड़िया, धनुर्जय लागुरी, सेरेगेया अंगारिया, सतीश कुमार बोयपाई, जॉन पूरती, श्याम बिरुवा, बलभद्र बिरुली, महेंद्र अल्डा, जुनेश केराई, मुकुल गोप, सोमा नाग, बुदुवा कोनगाड़ी, मार्शल पूरती, पालो सोय, एलिजावेद हस्सा पूरती, उम्लन हेस्सा आदि।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, खेलकूद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
बच्चों व महिलाओं के बीच खेलकूद, सामूहिक खिचड़ी भोग वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा बिरसा मुंडा के जीवन और झारखंड स्थापना दिवस पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन मंदर-नगाड़ा की धुन पर सामूहिक नृत्य के साथ हुआ।

आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापन
महासचिव अमर सिंह सुंडी ने सभी सहयोगियों—
ठेकेदार एसोसिएशन, बैंकमोड़, टाउनशिप, महावीर चौक, मेन मार्केट, प्रॉस्पेक्टिंग, मिना बाजार के दुकानदारों, किरीबुरू-मेघाहातुबुरू के वासियों एवं प्राइवेट बस संचालकों—का आभार व्यक्त किया। साथ ही संयुक्त समिति के सभी सदस्य संगठनों को भी धन्यवाद दिया।
समारोह में किरीबुरू-मेघाहातुबुरू क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
http://धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण


