Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पश्चिमी सिंहभूम में जिला स्तरीय वैज्ञानिक सलाहकार समिति की समिक्षात्मक वैठक संपन्न हुई. बैठक का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी संजय कुमार ने विधिवत दीप प्रज्जवलिल कर किया. इसके अलावे जगन्नाथपुर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी सह वरीय वैज्ञानिक अंजली मिश्रा, वैज्ञानिक संजय कुमार साथी, सनथ कुमार सवैंया व कृषक मित्र गणेश केराई, हरि बोबोंगा, सरायकेला-खरसावाँ जिला के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सह प्रभारी अरविंद कुमार मिश्रा ने भी दीप प्रज्जवलित किया.
बैठक के दौरान जगन्नाथपुर के प्रभारी अंजली मिश्रा ने 2022 में किये गये कार्यो का विवरणी प्रस्तूत किया. साथ ही 2023 के लिये कार्य योजना भी प्रस्तूत किया. ऑनलाईन में उपस्थित कृषि विश्व विद्यालय राँची झारखण्ड के निदेशक ने किर्य योजना व प्रगति प्रतिवेदन देख पश्चिम सिंहभूम जगन्नाथपुर के कार्यों की सराहना किया साथ ही कृषकों की उपस्थिति व उनके कार्यशाल पर जोर दिया.
मौके पर कृषि विश्व विद्यालय के प्रतिनिधि मण्डल के रुप में रेखा सिन्हा, निभा बारा और पी ए सिंह, अमरेन्द्र कुमार आन लाईन मौजूद थे. 2022 के प्रगति प्रतिवेदन व 2023 के कार्य योजना का मुल्याँकन करते हुए भविष्य किये जानेवाले कार्यों को सम्पादित हेतु कई टिप्स दिये. अंत में उपस्थित सभी वैज्ञानिकों व कृषकों को वैज्ञानिक सनथ कुमार सवैंया ने धन्यवाद दिया.