Chaibasa:- गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम ने गुआ थाना अंतर्गत दूधबिला गांव में अवैध विदेशी शराब बनाने के कार्य में लगे एक घर में छापेमारी की. इस दौरान काफी मात्रा में शराब एवं शराब बनाने में प्रयुक्त सामानों को जप्त किया है. मिली गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा उत्पाद अधीक्षक क्षितिज मिंज, एसडीपीओ किरीबुरू अजीत कुमार कुजूर, गुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, नोआमुंडी थाना प्रभार प्रभारी धनंजय सिंह ने आज शुक्रवार देर शाम को अवैध विदेशी शराब बनाने के क्रम में दूधबिला के एक गांव में छापेमारी की गई.
इस छापेमारी में अवैध विदेशी शराब बनाने वाले सुरेंद्र यादव उर्फ सुलेमान बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले एवं मुकेश कुमार बिहार के सिवान के रहने वाले को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मौके पर अवैध विदेश शराब 22.710 लीटर (ड्रीम गर्ल, अरुणाचल प्रदेश) का (कॉर्क ढक्कन एवं लेबल नकली )जप्त किया गया.
उत्पाद अधीक्षक क्षितिज मिंज ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के द्वारा अरुणाचल प्रदेश की ड्रीम गर्ल नामक कंपनी की शराब में पानी मिलाकर और नकली लेबल लगाकर झारखंड के लोगों को बेच रहे थे. गुप्त सूचना मिली उसके आधार पर छापेमारी की गई और 22.710 लीटर अवैध शराब और नकली लेबल बरामद किया गया है.
इस संबंध में किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने कहा कि यह दोनों युवक अवैध शराब बनाकर उड़ीसा के राज्यों में सप्लाई करता था. यहां भोले भाले ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर एवं उन्हें मोटी रकम देखकर मिट्टी के घर को भाड़े में ले लिया गया था और यहीं से शराब का धंधा शुरू कर रहा था. बीच-बीच में अवैध विदेशी शराब बनाने वाले दोनों युवक जगह बदल बदल कर नकली शराब बनाता था. जप्त की गई शराब की कीमत लगभग 22 हजार 710 रुपए की बताई जा रही है. इस अवैध नकली शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री के साथ गिरफ्तार की गई है और लोगों की तलाश जारी है.