Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा के सदर थाना क्षेत्र अतर्गत 13 जुलाई को न्यू कॉलोनी नीमडीह में सुमित सिंह यादव की अपराधियों के गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने और दो को अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में शामिल दो अपराधियों को एक सप्ताह बाद पुलिस ने 20 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

चाईबासा पुलिस ने सुमित यादव की हत्या का किया खुलासा, दो गिरफ्तार, तीन फरार
चाईबासा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के सन्दर्भ में मृतक के पिता राजकुमार सिंह यादव के फर्दबयान के आधार पर सदर थाना चाईबासा कांड संख्या-56/25, दिनांक -14.07.2025, धारा-103 (1)/303(2)/3(5) B.N.S. And 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, चाईबासा के नेतृत्त्व में इस कांड का उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें सदर थाना प्रभारी चाईबासा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी चाईबासा, सदर थाना, चाईबासा के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे. घटनास्थल एवं उसके आस-पास के CCTV के अवलोकन, तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सुचना आसूचना से इस कांड में सम्मिलित 05 अपराधकर्मियों की पहचान की गई.
इन दो अपराधियों की हो चुकी है गिरफ्तारी :
विशेष टीम के द्वारा लगातार छापामारी कर इस कांड में शामिल दो (02) अपराधी क्रमशः 01. अभिजीत अधिकारी, 02. सौरभ राज उर्फ विक्टर को गिरफ्तार कर 20 जुलाई 2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
दो अपराधी गिरफ्तार :
उन्होंने बताया कि विशेष टीम के द्वारा लगातार छापामारी कर इस कांड में सम्मिलित अन्य दो अप्रथामिकी अभियुक्त 01. रवि टोप्पो एवं 02. विजय दास, दोनों मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी को गिरफतार किया गया.
हत्या में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल बरामद :
इनके पास से हत्या कांड में इस्तेमाल किये गये दोनों मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किये. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. घटना में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पताः
1. रवि टोप्पो, पिता- रमेश टोप्पो, पता- गौशाला, थाना- मुफ्फसिल, जिला- पश्चिमी सिंहभूम
2. विजय दास, पिता- स्व० त्रिवेणी दास, पता- महुलसाई, मतकमहातू, थाना- मुफ्फसिल, जिला- पश्चिमी सिहभूम ।
जप्त सामानों का विवरणः
1. नीले एवं काला रंग का बजाज पल्सर-220 मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन सख्या-JH06J8007
2. सिल्वर काला एवं लाल रंग का यामाहा R15 मोटरसाइकिल संख्या-JH06M5229
http://चाईबासा : अपराधियों ने सिर में मारी गोली, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत