Novamundi (नोवामुंडी) : 63वां वार्षिक धातुई खान सुरक्षा सप्ताह 2025 के अवसर पर खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) के तत्वावधान में टाटा स्टील के नोवामुंडी आयरन माइन द्वारा एमई स्कूल मैदान में एक व्यापक प्रचार एवं प्रसार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खदान कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों और स्थानीय समुदाय के बीच खदान सुरक्षा को लेकर जागरूकता को और अधिक मजबूत करना रहा।

62 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह : निरीक्षक दल के सामने श्रमिकों ने दी फास्ट एंड डेमोंसट्रेशन
63वां वार्षिक धातुई खान सुरक्षा सप्ताह 2025: उद्देश्य और महत्व
63वां वार्षिक धातुई खान सुरक्षा सप्ताह 2025 खदानों में कार्यरत कर्मियों के लिए सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस सप्ताह के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि दुर्घटनारहित खनन केवल नियमों से नहीं, बल्कि सतत प्रशिक्षण, अनुशासन और सामूहिक जिम्मेदारी से संभव है।
मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में डीजीएमएस, चाईबासा क्षेत्र के खान सुरक्षा निदेशक श्री राकेश रामेश्वर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं टाटा स्टील ओएमक्यू के महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इसके अलावा कार्यक्रम में डीजीएमएस चाईबासा क्षेत्र के उपनिदेशक सुधीर आर, सेल (SAIL) के वरिष्ठ अधिकारी चंद्र भूषण कुमार (CGM, गुआ), कमलेश राय (CGM, किरीबुरू), संजय कुमार सिंह (GM, मेघाहातुबुरू), डी विजयेंद्र, प्रमुख, नोवामुंडी आयरन माइन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, ठेका श्रमिक और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
63वां वार्षिक धातुई खान सुरक्षा सप्ताह 2025 में आकर्षक गतिविधियाँ
63वां वार्षिक धातुई खान सुरक्षा सप्ताह 2025 के अंतर्गत खदानों में लोगों और मशीनरी की सुरक्षा को दर्शाने वाले विभिन्न स्टॉल और मॉडल प्रदर्शित किए गए। इसके साथ ही सुरक्षा पोस्टर प्रदर्शनी, नारा लेखन प्रतियोगिता, सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक, सुरक्षा वार्ता, जागरूकता रैली, ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। इन सभी गतिविधियों के माध्यम से इस वर्ष की थीम “स्वस्थ कामगार, सुरक्षित खदान” को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
सुरक्षा संस्कृति पर अधिकारियों का सख्त संदेश
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 63वां वार्षिक धातुई खान सुरक्षा सप्ताह 2025 केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि सुरक्षा के प्रति सामूहिक संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी असुरक्षित स्थिति की तुरंत रिपोर्टिंग और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन ही दुर्घटनाओं को रोक सकता है।
उत्साहपूर्ण भागीदारी और सकारात्मक प्रभाव
कार्यक्रम में कर्मचारियों, अनुबंध श्रमिकों, यूनियन प्रतिनिधियों और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खदान सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
प्रबंधन ने जताया आभार
नोवामुंडी आयरन माइन प्रबंधन ने डीजीएमएस, सभी अतिथियों, आयोजन समिति और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 63वां वार्षिक धातुई खान सुरक्षा सप्ताह 2025 जैसे आयोजन खदानों में सुरक्षित, टिकाऊ और दुर्घटनारहित कार्य वातावरण बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।


