Chaibasa:- त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-22 के तीसरे चरण तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 5 प्रखंड यथा खुंटपानी(130), सदर चाईबासा(262), झींकपानी(96), तांतनगर (128) व मंझारी(135) के कुल 751 मतदान केंद्र के लिए 827 पोलिंग पार्टी को टाटा कॉलेज परिसर से नियुक्ति पत्र एवं चुनाव सामग्री उपलब्ध करवाते हुए वाहन के माध्यम से संबंधित क्लस्टर के लिए रवाना किया गया।
तीसरे चरण के तहत मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई है। सभी मतदान केंद्रों को 68 कलस्टर में सन्निहित किया गया है। उक्त चरण के तहत कुल 2,72,696 मतदाताओं के द्वारा ग्राम पंचायत के सदस्य के 386 पद, ग्राम पंचायत मुखिया के 417 पद के लिए, जिला परिषद सदस्य के 38 पद के लिए व पंचायत समिति के सदस्य के 200 पद हेतु मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। बताते दें कि तीसरे चरण अंतर्गत संबंधित प्रखंडों के मतदान केंद्रों पर प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक मतदान संचालित रहेगा।