Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे नौवीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए प्री क्वार्टर फाईनल मुकाबले में एस० आर० रुंगटा ग्रुप चाईबासा ने फेनेटिक क्लब चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. अब क्वार्टर फाईनल में एस० आर० रुंगटा ग्रुप का मुकाबला शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर एवं आर० के० अकादमी सोनुआ के विजेता से 24 जनवरी को होगा.
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस एस० आर० रुंगटा ग्रुप के कप्तान अभिषेक कच्छप ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. उनका यह निर्णय सही साबित हुआ जब फेनेटिक क्लब की पूरी टीम 21.2 ओवर में मात्र 90 रन बनाकर आल आउट हो गई. फेनेटिक क्लब की ओर से कृष्णा देवगम (कैंडी) ने तीन चौके एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए जबकि अनमोल टोपनो ने 11 तथि पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सावन गोप आज कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 11 रन बनाकर चलते बने. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. एस० आर० रुंगटा ग्रुप की की ओर से तेज गेंदबाज़ अभिषेक महतो ने मात्र 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अमित कुमार सिंह एवं प्रेम कुमार को दो-दो सफलता हाथ लगी जबकि श्याम शर्मा, आदित्य राज एवं विजय रोहित को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ.
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस० आर० रुंगटा ग्रुप की टीम ने 16.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. रुंगटा ग्रुप की ओर से पारी की शुरुआत करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल महतो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आठ चौके एवं दो छक्के की मदद से 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुआ. सबसे मजेदार बात ये कि उसने 17वां ओवर फेकने आए सुरज कुमार मिश्रा की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.
दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज दीपांशु राज ने भी दो चौके की सहायता से 23 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. एस० आर० रुंगटा ग्रुप की ओर से आउट होने वाला एकमात्र बल्लेबाज दिपांशु राज का था जिसे कृष्णा देवगम (कैंडी) ने पगबाधा आउट करवाया. कल और परसों मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व के अवसर पर अवकाश रखा गया है. इस प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाईनल मैच 16 जनवरी (गुरुवार) को चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी एवं मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा.