Chaibasa:- प्रोन्नति से वंचित प्राथमिक शिक्षकों ने चाईबासा के माननीय विधायक दीपक बिरुवा से प्रोन्नति प्रक्रिया शुरू कराने का आग्रह किया है. शनिवार को सरनाडीह में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पश्चिमी सिंहभूम प्रतिनिधिमंडल ने विधायक दीपक बिरुवा से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा.
शिक्षको ने बताया कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों की प्रोन्नति का कार्य विभागीय उदासीनता की वजह से वर्षो से लंबित है और इस कारण बहुत सारे शिक्षक अपने सेवाकाल में बिना एक भी प्रोन्नति लिए सेवानिवृत्त हो गए हैं तथा हो रहे हैं. जिले के सभी 160 प्रधानाध्यापकों के पद पूरी तरह से रिक्त है. और स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के 470 पदों में से लगभग 300 पदोन्नति के अभाव में रिक्त हैं. परंतु केवल विभागीय शिथिलता के कारण शिक्षक अपने किसी भी लाभ से वंचित है.
शिक्षको की समस्या गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद विधायक दीपक बिरुवा ने उक्त मामले को लेकर उपायुक्त को दिशा निर्देश देने की बात कही. विधायक दीपक बिरुवा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर जिला स्थापना प्रोन्नति कमेटी की बैठक कर प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों को लाभ देने हेतु कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
प्रतिनिधिमंडल में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक के अध्यक्ष महेश सिंह, महासचिव उपेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अजय साहू, अनुपमा, आशुतोष कुमार सिन्हा, राजदेव विश्वकर्मा, उपेंद्र कुमार,कमलेश सिंह आदि उपस्थित थे.