Chaibasa:- झारखंड के चाईबासा में पहली बार सेल्फ डिफेंस का अभ्यास सेफ्टी इक्विपमेंट के साथ डॉक्टर सईद आलम ने “मिशन हिफाजत” के तहत उर्दू लाइब्रेरी बड़ी बाजार में सेल्फ डिफेंस कैम्प प्रारंभ किया. इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में 13 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाएं भाग ले रही हैं.
इस विशेष आयोजन “मिशन हिफाजत” की खासियत है की झारखंड में पहली बार सेफ्टी इक्विपमेंट के साथ अभ्यास कराया जा रहा है. 16 अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित मास्टर सईद आलम ब्लैक बेल्ट आठवाँ डान, बालिकाओं को विभिन्न तरह के पकड़ से छुटकारा पाने के तरीके, क्लोज रेंज हमले से बचाव करना और छेड़छाड़ से बचाव के तरीके, डिफेंस फ्रॉम ग्राउंड एवं आकस्मिक स्थिति से बचाव के तरीके सिखाए जारहे है. विजय प्रताप की मौजूदगी में फय्याज खान ने बच्चो को सेल्फ डिफेंस तकनीक सीखने के लिए प्रोत्साहित किया.
शिविर में भाग ले रही साकची कुमारी बताया कि सेल्फ डिफेंस सभी लड़कियों को सीखना चाहिए सीखने में मजा आरहा है. ज्योति तिग्गा ने कहा कि सेल्फ डिफेंस के आधुनिक सेफ्टी इक्विपमेंट हमने पहली बार देखा है, इस पर प्रैक्टिस करने में रियल अनुभव हो रहा है. सेलेम तिर्की ने कहा कि डॉक्टर सईद आलम सर हमे बहुत ही आसान तरीके से बचाव के तरीके सीखा रहे ही है. आफिया अमरीन ने कहा कि आलम सर की बताई हुई सेल्फ डिफेंस तकनीक रियलिस्टिक और आसानी से सीखने वाली है इसे अभी लड़कियों को सीखना चाहिए.