सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार शाम 4:00 बजे से राज्य के सभी आईएएस -आईपीएस के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में अवैध उत्खनन बालू रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा उपायुक्तों और एसपी के साथ बैठक में निर्देश दिया गया है कि जिले के एसपी सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में अवैध खनन ना हो लेकिन सरायकेला जिले में ऐसा नहीं हो रहा है। प्रशासन और सरकार के सामने बालू माफियाओं की इतनी हिमाकत है कि वे धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। जिसे रोकने में पुलिस -प्रशासन विफल है।
आदित्यपुर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के पास स्टॉक बालू
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के खरकई नदी तट से एक पखवाड़े के बाद फिर से अवैध खनन शुरू हो चुका है. वार्ड 17 में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के पास आवास बोर्ड के खाली पड़े भूखंड को फिर से बालू माफियाओं ने स्टॉक यार्ड में तब्दील किया है। देर रात अवैध बालू खनन कर स्टॉक किया जा रहा है। जिसे बाद में ऊंची कीमतों पर बेचा जा रहा है। इसके अलावा सपड़ा गौरी घाट, राममड़ैया, सालड़ीह बस्ती में भी अवैध खनन स्टॉकिंग किया जा रहा है। इससे पूर्व भी खबर प्रकाशित करने के बाद कुछ दिन तक अवैध खनन रुका रहा। लेकिन फिर से माफिया सक्रिय हैं जिसे रोकने में स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह विफल दिख रहा है। इधर आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 जयप्रकाश उद्यान नदी तट से बड़े सिंडिकेट चलाकर फिर से बालू खनन शुरू किया गया है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने राज्य स्तर पर शिकायत करने की बात कही है।
सरायकेला एसपी ने नहीं उठाया फोन, एसडीपीओ ने कहा करेंगे जांच
मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग खत्म होने के महज कुछ ही घंटों बाद बालू माफिया सक्रिय हो चले और देर रात से अवैध खनन शुरू किया गुरुवार रात तकरीबन 9:30 बजे और शुक्रवार सुबह 10:00 जब इस मुद्दे पर सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश से दूरभाष पर संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. वही इस मुद्दे पर सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। बता दे कि 2 दिन पूर्व ही रांची प्रक्षेत्र आईजी पंकज कंबोज ने भी जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में सभी वरीय अधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग संबंधित विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।