Chaibasa :- झींकपानी प्रखंड अंतर्गत हाथीमंडा से गाड़ाहातु चौक तक जर्जर सड़क का निर्माण की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने माननीय विधायक दीपक बिरुवा से की है. इस बाबत विधायक दीपक बिरुवा ने भी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही जनहित में इस सड़क का निर्माण कार्य डीएमएफटी या राज्य संपोषित मद से कराने का प्रस्ताव भेजेंगे. उक्त बातें विधायक दीपक बिरुवा ने सोमवार को झींकपानी के हाथीमंडा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एस्पायर संस्था द्वारा आयोजित जागरूकता सह बाल मेला में सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों से कही.
वहीं एस्पायर संस्था द्वारा झींकपानी प्रखंड अंतर्गत हाथीमंडा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बाल मेला में बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक दीपक बिरुवा और जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी ने शामिल होकर बच्चों की प्रतिभा का अवलोकन किया तथा बच्चों को प्रोत्साहित भी किया. बच्चों ने बाल मेला में आर्ट क्राफ्ट, रंगोली आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों की उपयोगिता और मुहैया किए जाने वाले सुविधाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने की अपील की गई. कार्यक्रम में ग्रामीण मुंडा जगदीश आल्डा, झामुमो प्रखंड सचिव सुशील बुड़ीउली समेत काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.