सरायकेला: जिले को अपराध मुक्त बनाने कानून व्यवस्था लागू करने को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे. जिले में अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा और एनडीपीएस से जुड़े मामलों पर भी अब विशेष निगरानी होगी. यह बातें सरायकेला के नए प्रभारी एसपी ऋषभ झा ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद ज़िला पुलिस मुख्यालय में कहीं.
ऋषभ झा, प्रभारी एसपी
प्रभारी एसपी ऋषभ झा ने बताया कि सरायकेला जिले में अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा. बालू खनन मामले प्रकाश में आने के बाद पुलिस विशेष रणनीति के तहत इस पर रोक लगाएगी. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर क्षेत्र से होकर ब्राउन शुगर, मादक पदार्थों के बढ़ते कारोबार पर भी पुलिस फोकस के साथ रणनीति तैयार कर कार्रवाई करेगी. वही आगामी होली पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे. इसके अलावा रामनवमी पर्व को लेकर भी पुलिस विशेष चौकसी बरती जाएगी. प्रभारी एसपी ने बताया कि पूर्व से चले आ रहे कार्यो की भी समीक्षा होगी ताकि अपराध नियंत्रित किया जा सके।
आदित्यपुर में आपराधिक घटनाओं पर फोकस आदित्यपुर में शुरू होगा ई-बीट पुलिसिंग
सरायकेला के प्रभारी एसपी ऋषभ झा ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से विशेष रणनीति के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में आदित्यपुर थाना क्षेत्र में संपत्ति चोरी जैसे मामलों में वृद्धि हुई है जो गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्र होने के चलते आदित्यपुर में अधिकारी और पदाधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर अपराध नियंत्रण और अपराधिक कांड उद्भेदन की भी रणनीति तैयार होगी. प्रभारी एसपी ने बताया कि जल्द ही आदित्यपुर क्षेत्र में ई-बीट पुलिसिंग जमशेदपुर समेत अन्य नगरों के तर्ज पर प्रारंभ किया जाएगा ताकि पुलिस पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग हो सके. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ई- बीट पुलिसिंग जैसे नए पहल होने से अब फांकी मरने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं होगी।