Chaibasa:- चक्रधरपुर थाने मे विगत 29 जून 2022 को दर्ज कांड संख्या 88/2022 के अवैध लॉटरी कारोबार का मुख्य आरोपी सिकंदर यादव ने लगातार पुलिस द्वारा छापेमारी से तंग होकर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
बता दें कि चक्रधरपुर में दर्ज माम्कंले में न्यायालय से दो बार वारेंट निकल हुक था उसके बावजूद भी वह फरार चल रहा था. इस फरारी के दौरान भी वह चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्रों में अपना अवैध लौटरी का कारोबार करने से बाज नही आ रहा था. जिसके बाद पुलिस की बार बार छापेमारी जारी रही. सिकंदर यादव के द्वारा पुलीसिया कहर से बचने की नियत से 13 मार्च को आत्मसमर्पण करने की योजना मे था, और इसी कड़ी मे 12 मार्च को लगभग रात 8 बजे चाईबासा बरकंदाज टोली स्थित अपने आवास मे पहुंचा था. जिसके बाद रात के 11 बजे के आसपास चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी, महिला पुलिस पार्टी एवं पुलिस कर्मियों को लेकर सिकंदर यादव को गिरफ्तार करने चाईबासा उसके घर पहुंचे एवं जिसकी भनक सिकंदर यादव को लग गई. सिकंदर यादव अपने घर से भाग खड़ा हुआ और घर के पास एक गली मे दुबक कर खुद को पुलीसिया कहर से बचाया. हालांकि इस दौरान सिकंदर यादव की पत्नी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया तब तक सिकंदर यादव घर से फरार हो गया. लेकिन हाई वोल्टेज ड्रामा महिला पुलिस पार्टी के आगे नहीं चली. उसके बाद पुलिस की टीम को खाली हाथ लौटना पडा. 13 मार्च को लगभग साम 5 बजे के करीब सिकंदर यादव ने एसडीजेएम पोडाहाट के न्यायालय मे आत्मसमर्पण कर दिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस उसे रिमांड पर लेकर और भी पूछताछ करेगी.