सरायकेला: खतियानी नेता जयराम महतो की गिरफ्तारी को लेकर समर्थकों में उबाल देखा जा रहा है. गुरुवार को रांची में जयराम महतो के गिरफ्तार होने पर झारखंड खतियानी भाषा संघर्ष समिति के समर्थकों ने कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर टायर जलाकर विरोध करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
इसे भी पढें – https://thenews24live.com/saraikella-excise-action-excise-departments-action-on-ram-navami-arrested-two-businessmen/
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
VIDEO
प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते कांड्रा मोड़ पर कुछ देर तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही और समर्थकों ने टायर जलाकर पुरजोर विरोध करते हुए जयराम महतो के अविलंब रिहाई की मांग उठाई, विरोध और प्रदर्शन करने वालों में महिलाएं भी शामिल रही. जहां महिलाओं ने 60- 40 नाइ चलतो के जोरदार नारे लगाए, बाद में मौके पर पहुंची कांड्रा पुलिस द्वारा उग्र समर्थकों को समझाने- बुझाने के बाद वे शांत हुए जिसके बाद सड़कों पर जलाए गए टायरों को बुझाया गया जिसजे बाद आवागमन सामान्य हुआ.