Chaibasa :- जिले के मुखिया संघ का गठन को लेकर हरिगुटु स्थित आदिवासी हो महासभा भवन में विशेष बैठक बुलाई गई. बैठक में जिले के लगभग सभी प्रखंडों के मुखिया उपस्थित हुए.
बैठक में पश्चिमी सिंहभूम मुखिया संघ का गठन किया गया. जिसमें हरेन तामसोय को अध्यक्ष जगमोहन सावैयां को महासचिव, दोनो बानसिंह को सचिव, गुलशन सुंडी को कोषाध्यक्ष और दामु बानरा मीडिया प्रभारी निर्वाचित हुए. डॉ.दिनेशचंद्र बोयपाई, माझीराम जोंको, मंगल सिंह कुंटिया, गौरी शंकर बिरुली, जुलियस हेम्ब्रम, रुप भेंगरा बनाए गए.
कार्यकारिणी समिति में जयश्री कुंकल, कविता कुंकल, अंजना तामसोय, दीपिका लागुरी, पदमनी लागुरी, अनिल नायक, सुनीता गागराई, बिनिता पुरती, सावित्री मेलगांडी, मिलानी बोदरा, संजु कोडांकेल, जयंती उरांव, लक्ष्मी पिंगुवा, अनीता पुरती, पूजा कुजूर, हरिचरण हेम्ब्रम और मनिला देवगम को सदस्य बनाया गया.
मुखिया संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों फूल माला पहनाकर बधाई दी गई. मौके पर सभी पदाधिकारियों ने जिले के विकास के लिए समन्वय बनाकर कार्य करने का संकल्प लिया. मौके पर जुलियाना देवगम, चांदमनी कालुंडिया, मदन बारी, मोटाय बोयपाई, सुनीता पुरती, सरस्वती सुंडी,सिराम सुंडी, सुमित्रा देवगम समेत जिले के सभी मुखिया उपस्थित थे.