Adityapur: आदित्यपुर टोल ब्रिज पर बुधवार को युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन और टोल ब्रिज जाम कार्यक्रम में एक बार फिर आदित्यपुर थाना प्रभारी द्वारा हाथ जोड़कर प्रदर्शनकारियों को मनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विरोध और प्रदर्शन करने वाले लोगों के सामने थाना प्रभारी द्वारा हाथ जोड़े जाने का एक और वीडियो पूर्व में वायरल होने की चर्चा जोरो से हुई थी।
इसे भी पढ़े :- http://Adityapur Thanedar Troll: सोशल मीडिया पर आखिर क्यों ?? जमकर ट्रोल हो रहे हैं आदित्यपुर थानेदार, देखे VIDEO
वायरल वीडियो
बुधवार को कोल्हान युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत टोल ब्रिज पर प्रदर्शन और जाम कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों के साथ थाना प्रभारी की जमकर बहस हुई.कांग्रेसियों को समझाने -बुझाने थाना प्रभारी द्वारा उन्हें “अपना आदमी” कहकर भी संबोधित किया गया. जिस पर अन्य राजनीतिक दलों को कड़ा ऐतराज है. हालांकि अब तक इस मुद्दे पर किसी भी राजनीतिक दल ने खुलकर कोई बात नहीं कही है. लेकिन वायरल हुए इस वीडियो से थानेदार एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :- आदित्यपुर के घाटों पर तैनात रहेंगे तैराक, थाना प्रभारी राजन कुमार ने छठ पूजा समितियों में बांटे लाइफ गार्ड सामग्री