सरायकेला: जिले कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा मोड़ के पास शनिवार रात बालू लदे हाईवा गाड़ी में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए हाईवा चालक को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद चालक समेत स्थानीय लोगों के प्रयास से हाईवा में लगे आग को फौरन बुझाया गया.
इसे भी पढ़ें :- Saraikela traffic police action: ट्रैफिक पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान, हाइवा चालक समेत दो गिरफ्तार, 20 हजार जुर्माना , मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात तकरीबन 8:30 बजे कांड्रा टोल के पास गुजर रहे बालू लदे हाईवा में आग लग गई. हाईवा चालक को आग की जानकारी नहीं थी. लोगों ने गाड़ी से आग की लपटें देख फौरन चालक को बताया जिसके बाद चालक ने गाड़ी में लदे बालू से आग बुझाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
बिना चालान हाईवा से हो रहा था बालू का परिचालन
कांड्रा थाना क्षेत्र में प्रतिदिन दर्जनों बालू लदे हाईवा का बेरोकटोक परिचालन हो रहा है. शनिवार को भी जिस हाईवा गाड़ी में बालू लोड था जिसमे आग लगी थी उस गाड़ी में भी चालान नहीं था. चालान के संबंध में जब हाईवा चालक से पूछा गया तो उसने कुछ भी बताने से साफ इनकर किया.