Chaibasa :- झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में कोडरमा में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर डिवीजन मुकाबले में आज पश्चिमी सिंहभूम ने साकेत कुमार सिंह के शानदार शतकीय पारी एवं ह्रितिक सेठ की घातक गेंदबाजी की बदौलत गिरिडीह को एकतरफा मुकाबले में 199 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए.
इससे पूर्व कल पश्चिमी सिंहभूम एवं धनबाद के बीच खेला जाने वाला पहला सुपर डिवीजन मैच परसों हुई. भारी बारिश के कारण नहीं हो सका और प्रतियोगिता के नियमानुसार दोनों टीमों को बराबर अंक बाँट दिए गए. आज की जीत के साथ पश्चिमी सिंहभूम के कुल 6 अंक हो गए हैं. कल सुपर डिवीजन के अंतिम मैच में धनबाद का मुकाबला गिरिडीह से होगा. कल गिरिडीह की टीम अगर धनबाद को पराजित कर देती है तो पश्चिमी सिंहभूम का फाईनल में खेलना पक्का हो जाएगा. वहीं अगर धनबाद की टीम जीतती है तो पश्चिमी सिंहभूम एवं धनबाद के बराबर अंक हो जाएंगे और फाईनल में खेलने का फैसला नेट रन रेट के आधार पर तय होगा.
कोडरमा के चंदवारा स्थित पुलिस लाईन ग्राउंड में खेले गए आज के मैच में टॉस गिरिडीह के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. उनका यह निर्णय बिल्कुल गलत साबित हुआ जब पश्चिमी सिंहभूम के दोनों उद्घाटक बल्लेबाज साकेत कुमार सिंह एवं आमर्त्य चौधरी ने पहले विकेट के लिए 208 रनों की रिकार्ड साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया. पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में पाँच विकेट खोकर 265 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सबसे अच्छी बल्लेबाजी उद्घाटक बल्लेबाज साकेत कुमार सिंह ने की जिसने 102 गेंदों का सामना करते हुए ग्यारह चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 108 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में आमर्त्य चौधरी ने भी ग्यारह चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 88 रन, विकेट कीपर बल्लेबाज कार्तिक कृष्णा ने 19 रन, ललित सिंह भोज ने 17 नाबाद एवं पियूष त्यागी ने 13 नाबाद रनों का योगदान दिया. गिरिडीह की ओर से सत्यम कुमार ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए. महेंद्र मंडल एवं फुरकान अंसारी को एक-एक विकेट मिला.
जीत के लिए निर्धारित 40 ओवर में 266 रनों के पहाड़ सा स्कोर का पीछा करने उतरी गिरिडीह की पूरी टीम ह्रितिक सेठ की कातिलाना गेंबाजी के आगे 19.5 ओवर में मात्र 66 रन पर ढेर हो गई. ह्रतिक सेठ ने मात्र 21 रन देकर छः बल्लेबाजों को पैविलियन की राह दिखाई. अर्चित अगस्तिन कुजूर ने दो तथा अनिस कुमार दास ने एक विकेट अपने नाम किए.
मैच समाप्ति के बाद पश्चिमी सिंहभूम के साकेत कुमार सिंह को उसके शानदार शतकीय पारी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक शशि भूषण चौबे ने प्रदान की।