Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 12वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले में आज इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर की टीम ने संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया. रविवार 14 मई को अपराह्न 2:30 बजे से खेले जाने वाले फाईनल मुकाबले में अब इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर का मुकाबला संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल चाईबासा से होगा.
इसे भी पढ़ें :- 16वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की टीम ने संत विवेका को 92 रनों से किया पराजित
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले में टॉस संत जेवियर्स उच्च विद्यालय के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर्स चाईबासा की पूरी टीम 16.1 ओवर में 71 रन बनाकर आल आउट हो गई. कप्तान विनीत ठाकुर ने दो चौकों एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 19 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में राजदीप दत्ता ने 14 एवं तुषार तांती ने 12 रन बनाए. इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनीस कुमार दास ने मात्र आठ रन देकर चार तथा रमण प्रधान ने 16 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया. महावीर मुखी एवं रितिक कुमार को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
जीत के लिए निर्धारित बीस ओवर में 72 रनों का पीछा करने उतरी इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की टीम ने लक्ष्य को मात्र 8.4 ओवर में तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. इस टीम की ओर से श्लोक वर्मा ने 29 गेंदों का सामना कर सात चौकों की मदद से 36 नाबाद रन बनाए. संत जेवियर्स उच्च विद्यालय की ओर से गिरने वाले सभी तीन विकेट इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन के तेज गेंदबाज़ ब्रिजेश बारी को हासिल हुआ.
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर के अनीश कुमार दास को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मैच के अंपायर विजय कुमार दास ने प्रदान की.