Chaibasa :- खुंटपानी प्रखंड के पान्ड्राशाली में शनिवार को आजसू पार्टी की एक बैठक प्रखंड सचिव अभिषेक बानरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो, खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका, एवं खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो शामिल हुए.
इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान प्रखंड के रूईडीह पंचायत समिति का गठन किया गया. जिसमें पंचायत अध्यक्ष के रूप में संतोष तियू एवं सचिन के लिए भवेश ताइका को मनोनीत किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए सरायकेला खरसावां जिला के आजसू पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य में अफसर राज स्थापित करने में जुटी हुई है.
दरअसल, अबूआ राज्य बात करने वाली सरकार की असली मंशा राज्य में बबुआ राज स्थापित करने की है. सरकारी दफ्तर में लुट मची हुई है. जनता का शिकायत कोई नही है. आजसू पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सह विधान सभा प्रभारी खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार झारखंडियों को किए गए वादे को निभाने के बजाय झारखंड के खनिज सम्पदा लुटवाने का काम कर रहे है.
उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में चाहे पंचायत स्तर का हो चाहे किसी विभाग क्यों न हो बोर्ड लगाया जाता है. लेकिन प्राक्कलित राशि अंकित नहीं किया जाता है ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ये सरकार का आदेश तो नही इसकी खुलासा होनी चाहिए. अभिषेक बानरा पिंटू गोप प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र तांती घनश्याम बानरा संतोष कुमार तिउ, अनिल डे, कृष्ण कुमार महतो, सुरेश कुमार, तिऊ, राजू तांती, आकाश बानरा, राज हेंब्रम, सादो हेंब्रम आदि मौजूद थे.