Chaibasa :- सांसद गीता कोड़ा ने झींकपानी प्रखंड के ग्राम गुड़ा, चेडेयापहाडी, ईचापुर, असुरा, हाथीमान्डा, पहाडभंगा, सोनापोसी, रघुनाथपुर का दौरा किया. लगातार क्षेत्र भ्रमण और बैठक कर जनता से संवाद कायम कर मूलभूत समस्याओं की जानकारी प्राप्त की.
इसे भी पढ़ें :- चाईबासा: कांग्रेस पार्टी की नीतियों को पंचायत स्तर से लेकर गांव गांव और घर-घर तक पहुंचाने को लेकर हुई बैठक
इस दौरे के क्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, गणमान्य लोग, ग्रामीण मुंडा मानकी से ग्रामीणों की समस्या परंपरागत तरीके से किस प्रकार समाधान हो पर विचार विमर्श करने के लिए सांसद गीता कोड़ा ने झींकपानी प्रखंड के ग्राम गुड़ा, चेडेयापहाडी, ईचापुर, असुरा, हाथीमान्डा, पहाडभंगा, सोनापोसी, रघुनाथपुर के ग्रामीणों की समस्यायों को जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्यायों का समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. ग्रामीणों ने पेयजल से संबंधित कई शिकायत सांसद के सामने रखा. सांसद ने पेयजल पदाधिकारी को संपर्क कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. ग्रामीणों ने पारम्परिक ढोल नगाड़ों के साथ सांसद का स्वागत किया.
इस दौरान सांसद के साथ जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर दास, महिला जिलाध्यक्ष नितिमा बारी, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैंयां, टोन्टो प्रखंड अध्यक्ष इस्माइल दास, युथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेश सवैंयां, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय, शंकर बिरुली, त्रिशानु राय, महावीर बिरुली, जीतू बारी, हरिश बोदरा, अरमान बालमुचु, घासीराम सतकर्माकर, बिसम मुन्डा, मंडल अध्यक्ष जनार्दन गोप, लोरेंश बालमुचु, सनातन बालमुचू, बहादुर मुन्दुईया, रुपेश पान, मुन्डा सिदिऊ बुडीऊली, पुरुषोत्तम बिरुली, पंचायत समिति सदस्य राधी बुढीऊली, कुदीया खालखो, सेलाय बिरुली, मंगल बिरुली, लक्ष्मण बिरुली, लखन बिरुली, क्रियम बुढीऊली, सुनील बुढीउली, चौधरी बुढीऊली, सालुका सुन्डी, राजेश पुरती, कैरा बिरुली, सिकन्दर बिरुली, सुशीला गोप, संजय गोप, सागर गोप, मंत्री गोप, शंकर आल्डा, चंदन आल्डा, सादिन गोप, मुन्डा कृष्ण बुढीऊली, भीमसेन बुढीऊली, सोनिया बुढीऊली, अलिशा कुई, मनोज बिरुली, तुराम बुढीऊली, प्रियंका बुढीऊली, प्रभात बिरुली, मुन्डा राम बिरुली, सतारी बिरुली, मानकी शिवशंकर सवैंयां, सुभाष सवैंयां, कमल सवैंयां, नरेश सवैंया आदि एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें.
http://Saraikela murder: सरायकेला में व्यक्ति की हत्या, क्षेत्र में सनसनी