Chaibasa :- सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने हाटगम्हरिया प्रखंड के डुमुरिया पंचायत अंतर्गत लुपुंगपी, कालुबुरु, बेगियाबेडा, पंचायत रुईया, अंतर्गत रुइया एवं सिन्दरीगौरी, कुशमिता पंचायत अंतर्गत बिचाबुरु, कुशमिता, गंगपुर इत्यादि दर्जनों गांव का दौरा किया.
इसे भी पढ़ें :- पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा ने किया ग्राम कटवा में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज निर्माण स्थल का निरीक्षण
बता दें कि सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से हाटगम्हरिया प्रखंड में 30 से अधिक तालाबों का निर्माण प्रक्रिया में है. आज का कार्यक्रम मुख्य रूप से किसानों को समर्पित रहा. अन्य मूलभूत समस्याओं के अलावा कृषि एवं किसानों की समस्या से सांसद गीता कोड़ा ने ग्रामीणों संग बैठक कर जानकारी हासिल की. दौरे के क्रम में ही ज्ञात हुआ कि, किसानों को डुमरिया प्रखंड ग्रामीण बैंक अपने कार्यशैली से परेशान कर रहा है.
लोन माफी सरकार द्वारा जो की गई गलत ढंग से एंट्री करने के कारण उसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है. पेंशन की राशि भी निकासी नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा है. सांसद गीता कोड़ा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्रामीणों को नाहक परेशान करना बंद करें, कार्यशैली सुधारें. आज के कार्यक्रम में ग्रामीणों को समय पर खाद बीज मिले इस मामले को भी संज्ञान में लिया गया. सांसद गीता कोड़ा ने दौरे के क्रम में कहा कि कृषि विभाग किसानों को जमीनी स्तर पर मदद पहुंचाने का कार्य करें. इस संबंध में विभागीय पदाधिकारियों से बात करने की भी बात कही.
कार्यक्रम में मुख्य रूपजिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर दास, हाट गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश लागुरी, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, विश्वनाथ तामसोय, हरिश बोदरा, कैरा बिरुवा, शेखर गागराई, रविन्द्र गागराई, गंगाराम गागराई, सुकरा लोहार, कृपा कुलडी, उमेश गागराई, राकेश बानरा, राहुल बानरा, मिचराय लागुरी, विनय कुंकल, भवेश गागराई, संजय गागराई, नन्दलाल गागराई, कमल दास, निलाम्बर गोप, बलभद्र गोप,माटा देवगम, गोविंद पाट पिंगुवा, मुखिया लक्ष्मी सामड़, महेंद्र पाट पिंगुवा, जसबीर बिरुवा, रामदेव गागराई, मुखिया सुशीला गागराई, बुलेट कोड़ा, लक्ष्मन पिंगुवा, बामिया गागराई, मधुसूदन गागराई, अशोक कोड़ा, मुखिया अनिता कोड़ा, लखन सिंकु इत्यादि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :- http://Saraikela News: सरायकेला के चर्चित तबरेज अंसारी हत्याकांड मामले के दो आरोपी बरी 10 आरोपियों के फैसला सुरक्षित