Dhanbad, (DN PANDEY) :- कोयलांचल धनबाद में आज जाने-माने एक महा विद्यालय में अनोखा मामला देखने को मिला है. जहां पर प्राचार्य की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला प्रोफेसर ने कॉलेज कैंपस में ही आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि आनन-फानन में अन्य शिक्षकों ने महिला को मौत से बचा लिया है.
इसे भी पढ़ें :- धनबाद : नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगे गयें यूपी के 7 युवक, संचालक फरार, पुलिस की चुप्पी
जी हां हम कोयलांचल के जाने-माने एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय की बात कर रहे हैं. जहां पर बिना शर्मा नामक एक महिला प्रोफेसर बिना शर्मा ने कॉलेज के प्राचार्य शर्मिला रानी की प्रताड़ना से तंग आकर कॉलेज कैंपस में ही फांसी लगा ली लेकिन फांसी लगाते हुए कुछ कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें देख लिया और उन्हें समय रहते बचा लिया. जिससे उनकी मौत नहीं हो सकी लेकिन उन्हें आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
आपको बता दें कि कोयलांचल धनबाद का यह महिला कॉलेज जाना माना कॉलेज है और यहां पर हजारों की संख्या में लड़कियां पढ़ाई करने के लिए पहुंचती है. लेकिन जब इस प्रकार कॉलेज के प्रोफेसर और शिक्षक ही इस तरह की कदम उठाने लगेंगे तो कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों का भविष्य क्या होगा. यह तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें :- http://तेज रफ्तार का कहर : दो हाइवा की आमने सामने हुई टक्कर, पुलिस ने मशक्कत कर गाड़ी में फंसे ड्राइवरों को निकाला