Saraikela: आदित्यपुर में भारतीय कृष्ण भावनामृत संघ की ओर से शुक्रवार शाम श्रीकृष्ण रुक्मणी रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह रथ यात्रा दोपहर 3 बजे आदित्यपुर सालडीह बस्ती हरि मंदिर से शुरू होकर आशियाना होते हुए आदित्यपुर खरकई नदी पुल होते हुए वापस अटल पार्क पहुँची.
ये भी पढ़ें: Adityapur Rath Yatra: रेलवे कॉलोनी मंदिर से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, उमड़ी भक्तों की भीड़
श्रीकृष्ण रुक्मणी रथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष भक्त शामिल हुए जो भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी रथ को खींचने आतुर दिखे. रथ यात्रा मैं शामिल लोगों ने राधे कृष्णा राधे श्याम के जयकारे लगाए जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में रंग गया. बाद में संध्या 7:00 बजे से अटल पार्क सभागार में श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह समारोह का आयोजन किया गया। वहीं 23 सितम्बर को राधा अष्टमी मनाया जाएगा.रथ यात्रा में शामिल विदेशी कृष्ण भक्त इस रथ यात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. रथ यात्रा के संयोजक श्री कृष्ण रुकमणी विवाह संगठन आदित्यपुर मंडल के अध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।इसके अलावा रथ यात्रा में उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, सनातन प्रमाणिक, भजहरि तंतुबाई, महासचिव: नील पदमा विश्वास, सचिव जूली महतो, सुभाष गोराई, खीर देवी, संजीव कुमार सिंह, बाबू तांती, कोषाध्यक्ष चंद्रावती महतो, सह कोषाध्यक्ष जामिनी दास, खुदीराम दास, संरक्षक: बरजो राम हांसदा, राजरानी महतो, सुधीर कुमार सिंह, डॉक्टर नथुनी सिंह, प्रकाश मेहता, द्वारिका बलराम, भक्तो महतो, मंटू महतो, वन बिहारी महतो, जितेन सरकार, परशुराम गोप, रवि गोप, जितेंद्र पलाय, बापी राय, सुभाष थापा, सपन कुमार दास, भंडारी महतो, दयतारी मुखी, शुरूपद प्रधान, गोपाल चंद्र गोराई, गोपाल आदि भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Chaibasa:- 2 वर्षों के बाद धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा