Saraikela: जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के आदित्यपुर स्थित पैतृक गांव कृष्णापुर में इस वर्ष भी धूमधाम के साथ काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां 1958 में गांव के लोगों द्वारा आपसी सहयोग कर पूजा का आयोजन किया गया था, जो अब भव्य रूप से आयोजित होता है।
सांसद विद्युत महतो के पैतृक गांव कृष्णापुर में किशोर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा इस वर्ष भी भव्य एवं आकर्षक काल्पनिक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. काली पूजा के मौके पर देर रात आदित्यपुर के उद्यमी संगठन एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल द्वारा फीता काटकर पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया गया. सांसद विद्युत महतो ने बताया कि गाँव के दिवंगत मधु सूदन महतो, मुरली महतो, कडपा सरदार के द्वारा, प्रकाश महतो, पद्मलोचन महतो, वृंदावन महतो, हरिपदो महतो, किश्तो पदों महतो, लालमोहन महतो, बकुल महतो, गोकुल महतो, भुवन सतपथी, शिव शंकर महतो, सुधाकर महतो, पार्षद महेंद्र सरदार आदि के सहयोग से पूजा प्रारंभ किया गया था.
जिसमें ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और यह परंपरा आज भी निरंतर जारी है। सांसद ने बताया कि कि यहां इस वर्ष 14 नवंबर को महाभोग का वितरण होगा. माता का जागरण 15 नवंबर को, 16 नवंबर को झुमुर कलाकार संतोष महतो और उर्मिला महंता का झुमुर होगा. 17 नवंबर को कोलकाता के ऑर्कष्ट्रा के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा.