Jamshedpur :- आगामी 7 जनवरी को शहर में बृहद झारखण्ड कला संस्कृति मंच द्वारा डिमना से साकची आमबगान तक डहरे टुसु का आयोजन किया जा रहा है।
कुड़मी सेना सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल करने हेतु जुबली पार्क में एक अहम बैठक किया। जिसमें निर्णय लिया गया कि डहरे टुसु में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे। कुड़मी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बिशाल महतो ने कहा कि डहरे टुसु में शामिल लोगों के बीच चना- गुड़ और सरबत का वितरण किया जाएगा।
झारखण्ड आंदोलनकारी हरमोहन महतो ने अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा झारखण्ड के आदिवासी कुड़मी और मूलवासियों शामिल हो कर अपनी भाषा और संस्कृति को बचाए।
मौके पर कुड़मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, हराधन प्रामाणिक, प्रणव महतो, डीके महतो, पोबीर महतो, बिष्णु देव महतो, जयप्रकाश महतो, उज्वल महतो, नीलाम्बर महतो, पवन महतो, भावतरण महतो, प्रशांत महतो, अजय महतो आदि उपस्थित रहे।