मोदी सरकार का बजट विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने का बजट – गणेश महाली
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की बजट गरीब किसान मजदूर नौजवान और मध्यम वर्ग के हित में पेश किया गया बेहतरीन बजट है या बजट विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने का बजट है। स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा।
केंद्रीय बजट स्वागतयोग्य, अंतिम व्यक्ति का होगा विकास : जटा शंकर पांडे
भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा. जटा शंकर पांडे ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने स्वागत योग्य बजट पेश किया है। इस बजट में देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस बजट से देश विश्वगुरु के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर होगा।
विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा अंतरिम बजट – सतीश शर्मा
आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम अंतरिम बजट पेश किया है। भाजपा नेता सतीश शर्मा ने भी अंतरिम बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि, यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान… सभी को सशक्त करेगा। इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश इस बजट में देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के उत्थान के लिए सकारात्मक कदम उठाए गए है। मोदी सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है। गरीबी दूर करने के लिए मोदी सरकार ने अगले 5 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लगभग 2 करोड़ घर बनाने का निर्णय लिया गया है।