आदित्यपुर: लाखों की आबादी वाले आदित्यपुर नगर निगम शहरी क्षेत्र की सूरत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. कारण सिर्फ अतिक्रमण है.आदित्यपुर एक एवं दो के सभी प्रमुख सड़क चौक चौराहों पर रोजाना नए अतिक्रमण हो रहे हैं, कहीं सड़क किनारे ठेला खोमचा लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। तो कहीं सड़क किनारे पहले से बने दुकानों को आगे बढ़कर यातायात बाधित किया जा रहा है, प्रशासनिक अधिकारियों के अनदेखी के चलते सड़क पर चलने वाले आम लोग बेबस और परेशान हैं।
आदित्यपुर खरकई ब्रिज से लेकर गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक तक सड़क किनारे रोज़ नए दुकान लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है ,यहां न सिर्फ सड़क को जाम किया जा रहा है।बल्कि सड़क किनारे गंदगी भी फैलाई जा रही है ,अतिक्रमण और गंदगी आदित्यपुर शहरी क्षेत्र की सूरत बिगाड़ रही है। मुख्य सड़क पर सफाई के लिए व्यवस्था तो की गई है, लेकिन अन्य सड़क किनारे गंदगी पसरी रहती है। जिससे सड़क जाम और गंदगी के बदबू से लोग हलकान परेशान रहते हैं. सड़क किनारे अतिक्रमण के चलते रोजाना शाम में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, झारखंड में चुनाव के चलते ट्रैफिक पुलिस का दूसरे जिले में चुनाव ड्यूटी लगा है. नतीजतन जाम हटाने वाला भी इन दिनों कोई नहीं है।
इन प्रमुख सड़क चौराहों पर हैं अतिक्रमण:
1. आदित्यपुर आकाशवाणी चौक सर्विस लेन से लेकर शेरे पंजाब चौक तक, सड़क के दोनों किनारे.
2. शेरे पंजाब चौक से आदित्यपुर थाना रोड, बिजली ऑफिस से लेकर तहसील ऑफिस तक.
3. शेरे पंजाब चौक से इमली चौक सर्विस लेन.
4. आकाशवाणी चौक एनआईटी रोड अंडरग्राउंड ब्रिज तक.
5. जियाडा के पीछे पीएचईडी कार्यालय रोड, पेट्रोल पंप तक सड़क किनारे मांस- मछली की अतिक्रमित दुकान
6. आदित्यपुर दो रोड नंबर 4 से लेकर एनआइटी कॉलेज गेट तक
7. आदित्यपुर रोड नंबर4 से लेकर 19 नंबर चौक तक.
8. गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक से सर्विस लेन दुर्गा पूजा मैदान तक, सड़क के दोनों किनारे।
9. गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक से बोलाईडीह रोड
8 सालों में दुगना रफ्तार से हुआ अतिक्रमण:
तकरीबन 8 वर्ष पूर्व वर्ष 2016-17 में सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा सख़्ती दिखाते हुए सरायकेला अनुमंडल कार्यालय ,गम्हरिया अंचल अधिकारी, आदित्यपुर नगर निगम समेत आदित्यपुर एवं आरआईटी थाना पुलिस के सहयोग से सभी प्रमुख चौक चौराहा पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर सजा कर रखे गए दुकानों को हटाया गया था. इन आठ सालों में एक बार भी अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चला ,जिसका नतीजा है कि अतिक्रमणकरियो ने दुगने रफ्तार से अतिक्रमण कर इस गोरखधंधा बना लिया है।
एसडीओ कार्यालय से आदेश का इंतजार
अतिक्रमण मामले में आदित्यपुर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त शंभू प्रसाद कुशवाहा ने बताया है कि बीते दिनों जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पुलिस के सहयोग से गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक आसपास क्षेत्र में अवैध दुकानों को हटाया गया था, लेकिन अतिक्रमण फिर हो गया है ।इन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसके रुक जाने से अतिक्रमण दोबारा शुरू हो जाता है ।आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीओ कार्यालय से पत्राचार किया गया है।