सरायकेला: जिला के गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला द्वारा डिलीवरी के बाद बच्चे को बेचे जाने के मामले में सरायकेला एसडीओ द्वारा सख्त जांच के आदेश दिए जाने के बाद हरकत में आई आदित्यपुर पुलिस पुलिस के करवाई के बाद नवजात शिशु को खरीदने वाली महिला सुदीप्त दत्ता ने बच्चों को उसके माँ पूर्णिमा तांती के हवाले कर दिया है।
हालांकि महिला सुदीप्त दत्ता पूरे प्रकरण में पर्दे के पीछे रही है, पुलिस ने उसके लोकेशन को ट्रैकिंग किया बावजूद उसे पकड़ नहीं सकी. इस बीच शनिवार अचानक कांड्रा टोल प्लाजा के पास आदित्यपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की नवजात बच्चे की माँ पूर्णिमा तांती को बच्चा वापस मिल गया है ,जिसके बाद आदित्यपुर पुलिस ,बाल संरक्षण समिति के साथ मिलकर बच्चे को बरामद करते हुए फिलहाल उसे सरायकेला सदर अस्पताल एनआईसीयू में भेजा गया है, जिसकी प्रक्रिया पूरा करने के बाद जमशेदपुर के सोनारी स्थित आश्रयविहीन बच्चों के लिए बना सहयोग विलेज मेर खो जाएगा, चाइल्ड लाइन के सहयोग से संचालित आश्रयविहीन बच्चों का सहयोग विलेज पूरे कोल्हान क्षेत्र का एकमात्र सेंटर है जहां अनाथ एवं आश्रयविहीन बच्चों का भरण पोषण किया जाता है।