हजारीबाग : पिता और भाई ने छह लाख में सुपारी देकर करायी कोचिंग संचालक पुत्र-बहू की हत्या, शव जलाया

पिता से चल रहा था विवाद, पांच लोग गिरफ्तार, चल रही पूछताछ

Hazaribag : इचाक बाजार में दिल्ली कोचिंग सेंटर संचालक राहुल और उसकी पत्नी पूजा की हत्या उसके पिता और भाई ने ही सुपारी देकर करायी थी. मृतक के पिता ने ही पूरी घटना की साजिश रची थी.

इसे भी पढ़ें : Chandil Murder Arrest: मामूली पारिवारिक विवाद में बेटी ने कुल्हाड़ी मार कर की थी मां की हत्या ,गिरफ्तार

उन्होंने अपराधियों को इचाक बुलाया. फिर दोनों की हत्या करा दी. घटना को अंजाम देने में छह लोग शामिल थे. दंपती की हत्या के मामले में इचाक पुलिस ने मृतक के पिता ईश्वर मेहता, भाई बबलू कुमार और एक चालक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

दंपती की हत्या करवाने वाले भाई और पिता

घटना का मास्टरमाइंड भाई बबलू की निशानदेही पर इचाक पुलिस ने अब तक अपराध में संलिप्त पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्र के अनुसार, राहुल के पिता ईश्वर मेहता और भाई बबलू कुमार ने अपराधियों को छह लाख रुपये देकर दोनों की हत्या करायी थी. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से ईश्वर महतो ने दो दिन पूर्व हसेल गांव से अपनी जमीन की घेराबंदी करने के नाम पर टेम्पो से श्मशान घाट तक लकड़ी लायी थी. घटना को अंजाम देने के बाद उसी लकड़ी से अपना बेटा व बहू के शव को जला दिया. पुलिस के मुताबिक बाहर से आये दो अपराधियों ने मृतक के भाई बबलू और पिता ईश्वर मेहता के साथ मिलकर पहले पूजा यादव के गले पर चाकू से वार कर उसकी हत्या की. इसके बाद राहुल को चाकू से गोद कर मार डाला. साक्ष्य छुपाने के लिए हत्या के बाद अपराधियों ने लहू लुहान शव को कपड़े से लपेट कर दोनों शव को परासी के करोंजा टोला श्मशान घाट में ही जला दिया. कुरहा गांव निवासी राहुल कुमार अपनी पत्नी पूजा के साथ दिल्ली कोचिंग सेंटर चलाता था. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से आये मृतका पूजा के पिता राममूरत यादव ने कहा कि राहुल को उसके पिता और भाई पैतृक संपत्ति से बेदखल कर दिया था.

पैतृक संपत्ति को लेकर था विवाद

पूजा के पिता राममूरत यादव ने कहा कि पैतृक संपत्ति को लेकर मृतक के पिता और भाई से विवाद चल रहा था. राहुल के परिवार के लोग शादी करने पर मेरी बेटी पूजा से दहेज की मांग की थी. राहुल द्वारा मना करने के कारण बाप-बेटा ने मिलकर मेरी बेटी व राहुल की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें : http://संपत्ति विवाद में दो हत्या आरोपियों को आजीवन कारावास, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *