खराब चपाकलों की सूची दें, जल्द होगी मरम्मत : मंत्री दीपक बिरुवा
झींकपानी में झामुमो प्रखंड कमेटी के संग की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
Chaibasa (चाईबासा) : झींकपानी प्रखंड स्थित झामुमो कार्यालय में मंत्री दीपक बिरूवा ने झामुमो प्रखंड कमेटी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा करते हुए उनकी जानकारी ली. वहीं मंत्री ने जनता की समस्याओं को जनता के साथ जुड़ कर जनसमस्याओं को दूर कराने का मंत्र दिया.
इसे भी पढ़ें : मंत्री दीपक बिरुवा ने डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस प्लस टू जिला स्कूल का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश
काम नही हुआ तो होगी कार्यवाई
मंत्री ने कहा कि आज भी पेयजल समस्याएं व्यापक है. अगर संबंधित विभाग जनता की समस्याओं को दूर नहीं करती है तो संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई होगी. मंत्री ने पंचायतवार अध्यक्ष कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों से क्षेत्र की समस्यायों से अवगत हुए. इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल समस्या, खराब चापाकल, खराब जलमीनार की समस्या आई. वहीं सरकार की ओर से संचालित बिरसा सिंचाई कूप योजना में समय पर भुगतान नहीं करने की शिकायत आयी. मंत्री ने बीडीओ को फोन कर अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिए. वहीं मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं को खराब चपाकलों की सूची देने का निर्देश दिए.
खराब चापाकलों की सूची मिलते ही मरम्मती कार्य होगा शुरू
उन्होंने कहा कि खराब चपाकलों की सूची मिलते ही मरम्मती कार्य शुरू कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बिजली से संबंधित झारखंड सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने की बात कही. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चिरिया बिरुली, प्रमुख प्रदीप तामसोय, सरिता आल्डा, मेंजारी मुंडा, पारू हेस्सा, हरिलाल करजी, सोमनाथ कुंकल, संजीव गोप, मेघनाथ गोप समेत काफी संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल थीं.
इसे भी पढ़ें : http://मंत्री दीपक बिरुवा का बंगाली सेवा समिति , चाईबासा ने किया स्वागत