Chaibasa (चाईबासा) Rohan Nishad : चाईबासा शहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं के द्वारा संगीत, नृत्य, पेंटिंग एवं कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : जन्माष्टमी पूजा में बाहुबली थीम आधारित पंडाल बनेगा आकर्षण का केंद्र, 10 दिनों तक होगा मेले का आयोजन
इसमें शारदा संगीतालय में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी बच्चे इतने आकर्षक और मनमोहन ढंग से सज धज कर आए थे कि सभी में कृष्ण और राधा की छवि प्रतिबिंबित हो रही थी. ऐसा लग रहा था मानो शारदा संगीतालय ब्रजमंडल हो और हमें ब्रज के कण – कण में कृष्ण एवं राधा के बाल रूप छवि के दर्शन हो रहा हो. बच्चों ने कृष्ण की लीलाओं से संबंधित कई गीत-नृत्य प्रस्तुत किए कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र माता के द्वारा डांडिया नृत्य रहा. कृष्ण रूप सजा में शामिल प्रतिभागियों में विजेता प्रतिभागियों को शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरष्कृत किया जाएगा.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शारदा संगीतालय के शिक्षकों स्निग्धा दे, सौरवी दत्ता, स्नेहा पॉल ,विवेक सिंह, दीपेश गोप, प्रणब दरिपा एवं नेहा बॉस ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम का सफल मंच संचालन देवेंद्र मिश्रा के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के निर्देशक मानस राय ने किया.
इसे भी पढ़ें http://गम्हरिया में कृष्ण जन्माष्टमी पूजा पंडाल का डॉ जेएन दास ने किया उद्घाटन