Jamshedpur. सुंदरनगर क्षेत्र के केड़ो स्थित सिदो-कान्हू मेमोरियल हाईस्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि समाज को नवनिर्माण करने में एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है. शिक्षक समाज के शिल्पकार व मार्गदर्शक होते हैं. शिक्षक ज्ञान का दान देकर समाज में शिक्षा का दीपक जलाने का काम करते हैं. विधायक ने बच्चों को शिक्षकों का सम्मान करने की बात कही. वहीं विधायक मंगल कालिंदी सारथी संस्था द्वारा रिक्रियेशन क्लब टेल्को में शिक्षक दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए और उनका मनोबल को मजबूत किया.
© 2025 thenews24live.com. Designed by Launching Press.

