Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र निवासी सुजीत सरदार को मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) से उनकी बेटी सुचित्रा सरदार के इलाज के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि मिली. इस राशि से सुजीत सरदार को बेटी सुचित्रा के इलाज में मदद मिलेगी. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को सुचित्रा सरदार की दादी और सुजीत सरदार की मां पारुल सरदार को एक लाख का चेक सौंपा. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर सुजीत सरदार को बेटी की इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से यह राशि मिली है..मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बेटी सुचित्रा सरदार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और परिवार को हर संभव मदद को आश्वस्त किया. बता दें कि सुजीत सरदार की पुत्री सुचित्रा सरदार का नियमित रूप से हैदराबाद के एशियन गैस्ट्रोलॉजी में इलाज चल रहा है. सुजीत सरदार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होने के कारण उसे बेटी के इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस पर विधायक ने प्रयास करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निवेदन कर चिकित्सा के लिए अनुदान उपलब्ध कराने का आग्रह किया था.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from jamshedpur, chaibasa, jharkhand, crime and business.
Tuesday, 10 September 2024