Case of murder of Rajasthan businessman in Khunti: Two accused in custody, severed head recovered
Khunti (खूंटी) : रांची के नामकुम पुलिस और खूंटी पुलिस ने मिलकर राजस्थान के व्यवसायी पुखराज की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और मृतक का सिर भी बरामद किया है. अपराधियों ने सिर धड़ से अलग करके एक खेत में दफना दिया था.
इसे भी पढ़ें : खूंटी से आकर कर चाईबासा के जेटेया में रहे थे पोस्तो की खेती, 4 गिरफ्तार भेजे गए जेल
पुखराज की हत्या नामकुम थाना क्षेत्र के सुकरीडीह में हुई थी, जहां अपराधियों ने उसका सिर काटकर एक अरहर के खेत में दफना दिया था. मृतक के धड़ को खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था. पुलिस अब इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को 50 टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंका, जानिए क्यों
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राजस्थान के व्यवसायी पुखराज 27 फरवरी को रांची में 40 क्विंटल डोडा खरीदने के लिए आए थे. वहां उनका संपर्क राज नामक व्यक्ति से हुआ। राज ने पुखराज को नामकुम ले जाकर दो अन्य व्यक्तियों से मिलवाया. पुखराज के पास उस समय 27 लाख रुपये थे, लेकिन डोडा उपलब्ध नहीं था. नामकुम के दो व्यक्तियों ने सोचा कि हाथ में आए पैसे को वापस क्यों जाने दें. इसके बाद, तीनों ने मिलकर एक योजना बनाई और हथौड़े से पुखराज के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद, उन्होंने पुखराज के सिर को पास के अरहर के खेत में गाड़कर छिपा दिया और उनके धड़ को खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र के जानुमडीह मोड़ के पास फेंक दिया.

गौरतलब है कि खूंटी पुलिस ने 28 फरवरी की सुबह उसका सिर कटा शव बरामद किया था. शव मिलने के बाद एसपी अमन कुमार ने डीएसपी वरुण कुमार रजक के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर मामले को सुलझाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.
इसे भी पढ़ें : http://शर्मनाक : शादी से लौट रहीं तीन बच्चियों से दुष्कर्म