Chaibasa. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से झारखंड पुलिस को राज्य में शेष बचे नक्सलियों के सफाये का टास्क दिया गया है. मंत्रालय की ओर से झारखंड पुलिस को बताया गया कि नक्सलियों के सफाये के लिए प्लान बनाने की आवश्यकता है. इसके लिए मंत्रालय की ओर से झारखंड पुलिस को कुछ सुझाव भी दिये गये हैं. इसमें बताया गया है कि नक्सलियों के सफाये के लिए वैसे लोगों को चिह्नित करने की आवश्यकता है, जो नक्सलियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट पहुंचाने का काम करते हैं. इसके अलावा नक्सल से जुड़े केस में विशेष अनुसंधान के लिए डेडिकेटेड यूनिट तैयार करने…
Author: Aman Singh
Chaibasa. झारखंड के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता रविवार को चाईबासा पहुंचे हैं. नई सरकार गठन के बाद डीजीपी राज्य में नक्सलियों के सफाए व उनके विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को लेकर तत्परता से जुटे हैं. यहां उन्होंने चाईबासा एसपी, डीआईजी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, सरेंडर पॉलिसी आदि पर भी चर्चा की. दरअसल, छह दिसंबर को नक्सल व विधि व्यवस्था की डीजीपी अनुराग गुप्ता ने समीक्षा की थी. संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये थे. अब वे खुद भी पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए रेस हो गये…
Ranchi. रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा आदि जिलों में व्यापारियों व ठेकेदारों से पीएलएफआइ के नाम पर लेवी वसूलने वाले गिरोह का सरगना गोविंद मांझी ऊर्फ राजन दा को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. उसकी गिरफ़्तारी कर्रा थाना क्षेत्र के करमडीह जंगल से की गयी. वह तपकारा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गोविंद मांझी की गिरफ्तारी से रांची, खूंटी, चाईबासा आदि जिलों में घटित कई मामलों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी…
Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में माओवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रयास किये हैं और इस तरह के उग्रवाद के शेष ‘दुष्प्रभावों’ को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा.सोरेन ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण, अवैध खनन की रोकथाम, मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने और साइबर अपराध को नियंत्रित करने के मुद्दे पर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. माओवादियों की गतिविधियों और उग्रवाद के बारे में पूछे जाने पर सोरेन ने कहा,…
Chakardharpur. रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए बुधवार से अगले 72 घंटे तक राष्ट्रीय स्तर पर 20 जोन में वोटिंग होगी. चक्रधरपुर मंडल में 22 हजार मतदाता हैं, जबकि साउथ ईस्टर्न जोन में 78 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव परिणाम में 35 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करने वाली यूनियन को रेलवे बोर्ड में मान्यता प्रदान की जायेगी.रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए छह यूनियन अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में है. मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने टाटानगर में रेलकर्मियों के साथ गेट मीटिंग कर दावा किया है कि…
Ranchi. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिपरिषद के बृहस्पतिवार को शपथ लेने की संभावना है. झामुमो के एक नेता ने यह जानकारी दी.राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता ने बताया, ‘पांच दिसंबर को अपराह्न 12 बजे के आसपास झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के ग्यारह मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. सोरेन ने 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इक्यासी सदस्यीय झारखंड विधानसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन को 56 सीटें मिलीं जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को…
Bhawnathpur.भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक अनंत प्रताप देव के काफिले में एक बड़ा हादसा टल गया. विधायक श्री देव सोमवार की सुबह केतार मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान उनके काफिले में करीब एक दर्जन गाड़ियां थीं. भवनाथपुर-श्री बंशीधर नगर मुख्य पथ स्थित वन डिपो के पास से गुजरने के दौरान काफिले की छह गाड़ियां आपस में टकरा गयी. इसमें तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है. जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए उनमें झामुमो के श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अध्यक्ष ज्ञासुद्दीन अंसारी की स्कार्पियो, श्री बंशीधर नगर प्रखंड उपाध्यक्ष मिथिलेश…
Ranchi. रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव को उग्रवादी संगठन TSPC के पहाड़ी जी दस्ता ने मंगलवार को बंद कराया. जानकारी के अनुसार सोमवार रात में पहाड़ी जी दस्ता के सदस्य उमेडंडा पहुंचे और दुकानदारों के साथ मारपीट की. उग्रवादियों ने हथियार का भय दिखाया और मंगलवार को दुकान बंद करने के लिए कहा. दस्ते की धमकी के बाद से मंगलवार सुबह से ही उमेडंडा में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी दुकान बंद है और रास्ते में एक भी गाड़ी नहीं चल रही है. सूचना पाकर थाना प्रभारी रितेश कुमार पुलिस बल के साथ उमेडंडा पहुंचे और दुकानदारों…
Bhuvaneshvar. भुवनेश्वर में आयोजित 59वें तीन दिवसीय डीजी-आइजी सम्मेलन में झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के अधिकारी व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए. इसमें वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, बॉर्डर सुरक्षा, मादक पदार्थ, साइबर अपराध, सोशल मीडिया व आर्थिक सुरक्षा सहित उभरती चुनौतियों से निपटने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर रोडमैप तैयार करने पर विमर्श किया गया. इस दौरान झारखंड की ओर से वामपंथी उग्रवाद पर प्रजेंटेशन दिया गया. इसमें यह बात सामने आयी की झारखंड के एक जिले पश्चिम सिंहभूम में ही नक्सली सिमटकर रह गये हैं. उनके खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं तेलंगाना, महाराष्ट्र व…
Chaibasa. रांची स्थित खेलगांव के हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में तीन दिवसीय ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन की ओर से 32वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता हुई. रविवार को हुई प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 180 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. झारखंड टीम में पश्चिमी सिंहभूम जिले से छह खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें खिलाड़ियों ने चार रजत, 2 कांस्य और 3 स्वर्ण पदक हासिल किया. कुमीते में सीनियर पुरुष वर्ग (65 किग्रा से कम भार ) में मनीष पाड़ेया ने रजत पदक, 12-13 वर्ष बालक काता से वासु आदित्य सिंह ने स्वर्ण पदक व…
Chaibasa. तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक संबंध बनाकर व 12 लाख 55 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी. पीड़िता ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुंबीसाई निवासी शुभनाथ देवगम के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. 2 दिसंबर, 2024 को दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि उसका पति से तलाक हो चुका है. वह अपनी बच्ची को लेकर चाईबासा के टुंगरी में रहकर जॉब कर रही थी. वर्ष 2020 में दुंबीसाई निवासी शुभनाथ देवगम से दोस्ती हो गयी. शुभनाथ ने शादी करने व बच्ची को अपनाने का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया. इसके…
Guwa. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के मजदूरों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को सेल की गुवा खदान के जेनरल ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुवा के अधिकारियों से मुलाकात कर 10 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा. संघ ने प्रबंधन को 15 दिन का समय दिया. कहा गया कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हमारी यूनियन सारंडा व स्थानीय बेरोजगारों व जनता के साथ बड़ा आंदोलन को बाध्य होगी. औद्योगिक अशान्ति के लिये प्रबंधन खुद जिम्मेदार होगी. जानें क्या हैं मांगे संघ की मांगों में…
Ranchi.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में विकास कार्यों को गति देनी है और राजस्व संग्रह (Revenue collection) को भी बढ़ाना है. ऐसे में सभी विभाग राजस्व वसूली में तेजी लाने के साथ अतिरिक्त राजस्व संग्रह के नए स्रोतों के लिए संभावनाओं को तलाशें. वे झारखंड मंत्रालय में सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने विभिन्न विभागों के प्रधान सचिवों और सचिवों के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट से अलग शुरू की गयी नयी योजनाओं के अतिरिक्त दायित्वों की पूर्ति एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश…
Chakradharpur. जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. मामला चक्रधरपुर प्रखंड की आसनतलिया पंचायत में बिना सूचना दिये नहर का पानी छोड़ने का है. यहां जल संसाधन विभाग द्वारा अचानक पानी छोड़ दिये जाने से कृष्णापुर, लांडुपोदा, इंदकांटा समेत कई गांवों के किसानों के खेतों में पानी घुस गया है. इससे सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी है. किसानों ने खेतों में उतरकर जल संसाधन विभाग के प्रति आक्रोश जताया. जल संसाधन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है. अब खेत में पानी घुसने से किसान तैयार धान की फसल की कटाई भी…
Ranchi..माओवादी संगठन ने दो दिसंबर से पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गोरिल्ला आर्मी का स्थापना सप्ताह मनाने की घोषणा की है. इसकी जानकारी झारखंड सहित नक्सल प्रभावित अन्य राज्यों के सुरक्षा बलों को मिली है. इसके बाद मुख्यालय के स्तर से संबंधित जिलों को अलर्ट किया गया है. इधर, प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने झारखंड-बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा व तेलंगाना की सेंट्रल, रीजनल, जोनल, सब-जोनल व एरिया कमेटियों को भंग कर दिया है. वहीं संगठन की ओर से माओवादी कमांडरों को भूमिगत होने का फरमान जारी किया गया है. साथ ही संगठन के पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गोरिल्ला आर्मी के कमांडरों को छोटे-छोटे…
Jagnnathpur. हाटगम्हरिया-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित जलडीहा पॉलिटेक्निक काॅलेज में नव नामांकित छात्र ने आत्महत्या कर ली है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी ने बताया कि घटना शनिवार देर शाम की है. आत्महत्या करने वाला छात्र प्रथम वर्ष का उचित महतो था. वह बोकारो का रहने वाला था. रात में ही जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी छानबीन शुरू कर दी. थाना प्रभारी के अनुसार, उचित ने काॅलेज के हास्टल रूम में गमछा के सहारे फंखा में फंदा लगाकर खुदकुशी की है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. उचित ने हाल…
आलाकमान को भेजी जाएगी रिपोर्ट Ranchi विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा करने में प्रदेश भाजपा जुट गयी है. शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हारे हुए प्रत्याशियों ने खुल कर अपनी बातें रखीं. झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने हारे हुए प्रत्याशियों के साथ रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इसमें करीब-करीब सभी प्रत्याशियों ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार की मुख्य वजहों में मंईया सम्मान योजना, जेएलकेएमम का वोट व भितरघात रहा. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने एक-एक प्रत्याशी की बात सुनी. इसके बाद उन्होंने…
Chaibasa. चाईबासा-हाता मुख्य मार्ग पर हेंसल के समीप सड़क हादसे में व्यवसायी और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना पोटका व राजनगर थाना की सीमा पर हेंसल में एस्सार पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार देर रात की है. इस सड़क दुर्घटना में हाता के व्यवसायी अरुण महतो व उनकी पत्नी उर्मिला महतो की मौत हो गई है. अरुण महतो अपनी पत्नी उर्मिला के साथ राजनगर के इंटागढ़ गांव से वैवाहिक समारोह में शामिल होकर अपनी बाइक से हाता की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों गंभीर…
Chaibasa. हेमंत सरकार ने राजस्व बढ़ाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इसे लेकर खान विभाग भी राजस्व बढ़ाने के लिए अब नीलामी की प्रक्रिया तेज करने की तैयारी में जुटा है. बताया गया खान विभाग द्वारा 22 खदानों की नीलामी करायी जायेगी. इसमें चाईबासा में 11 लौह अयस्क खदानों की भी नीलामी करायी जायेगी. इन खदानों की नीलामी से ही राज्य सरकार को करीब दो से तीन हजार करोड़ रुपये मिल जायेंगे. इसके बाद खदान चालू होने पर प्रतिमाह रॉयल्टी में भी तीन से चार हजार करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हो जायेगी. विभाग से मिल जानकारी के अनुसार इन…
Ranchi. राज्य में नवगठित हेमंत सोरेन सरकार के पहले विधानसभा सत्र को लेकर औपबंधिक कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं. नौ दिसंबर से चार कार्य दिवस वाले इस सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण होगा. अगले दिन 10 दिसंबर को नये अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. 11 दिसंबर को दिन के 11.30 बजे से राज्यपाल का अभिभाषण होगा. दूसरी पाली में सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट लेकर आयेगी. सत्र के आखिरी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा. इधर, विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी हो…
Chaibasa. जिला खनन विभाग व मझगांव पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर शुक्रवार को अवैध गिट्टी लदे चार हाइवा को जब्त किया. चारों हाइवा को मझगांव थाना में जब्त कर रखा गया है. थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि इन हाइवा में बिना चालान गिट्टी लोड कर मझगांव-धोबाधोबिन भाया बेनीसागर सड़क कार्य के लिए ले जाया जा रहा था. इस सड़क का निर्माण संवेदक रामचंद्र पाल कंस्ट्रेक्शन के द्वारा किया जा रहा है. सड़क का कार्य पथ निर्माण विभाग से इस कंपनी को 133 करोड़ की लागत पर दिया गया है. एक सप्ताह पहले भी यहां से अवैध गिट्टी लदे…
Chakardharpur. सोनुआ थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमले के ज़ख्म के निशान मिले हैं. मृतक युवक की पहचान सोनुआ थाना क्षेत्र महुलडिहा गांव निवासी टीनू महतो के रूप में हुई है. कारगिल पुलिया के समीप गोलासाई मुख्य सड़क बैधमारा गांव के पास रेलवे लाईन के किनारे घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद की गयी है. साथ ही शव के पास से शराब की बोतल भी मिली है. फिलहाल पुलिस शव की बरामदगी कर घटना की छानबीन में जुटी है. दरअसल, शुक्रवार की सुबह चक्रधरपुर और…
हादसे के बाद रांची के रिम्स में शपथ ग्रहण से पहले देखने गये थे सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना Ranchi. आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा की शुक्रवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई. मंगल मुंडा एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और यहां एक अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था. अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुंडा 45 वर्ष के थे. मंगल मुंडा ने राज्य के शीर्ष अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में रात साढ़े 12 बजे अंतिम सांस ली. झारखंड के खूंटी जिले में 25 नवंबर को एक यात्री…
Ranchi. नक्सलियों के शीर्ष नेता ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में हराने के लिए जनता को धन्यवाद कहा, बधाई दी है. भाकपा माओवादी के पूर्वी रीजनल कमिटी के प्रवक्ता आजाद जी ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहा की आरएसएस व भाजपा को राज्य से भगाने के लिए झारखंड की जनता बधाई के पात्र हैं. विज्ञप्ति में आम जन को संबोधित कर लिखा, हमें मालूम है कि अभी की परिस्थिति में आपके द्वारा वर्तमान फर्जी लोकतांत्रिक संसदीय चुनाव का पूर्णरूप से बहिष्कार करना या ठुकराना संभव नहीं है. क्योंकि भाकपा (माओवादी) के नेतृत्व में फर्जी लोकतांत्रिक संसदीय शासन सत्ता व सरकार…
Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रूंगटा बी-डिवीजन लीग के अंतर्गत गुरूवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में अभिषेक कच्छप एवं विजय रोहित की शानदार बल्लेबाजी एवं बादल कोहली तथा अभिषेक महतो की शानदार गेंदबाजी की बदौलत एसआर रूंगटा ग्रुप ने चक्रधरपुर की शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. अब एक दिसंबर को फाइनल मैच में एसआर रुंगटा ग्रुप का मुकाबला स्टूडेंट क्लब चाईबासा से होगा. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस शाह स्पोर्ट्स…
Ranchi. हेमंत सोरेन की नयी सरकार बनते ही राज्य के डीजीपी, रांची के डीसी और देवघर के एसपी सहित अन्य का तबादला हुआ. सीएम के प्रभार लेने के तुरंत बाद आइएएस अधिकारी अविनाश कुमार को उनका अपर मुख्य सचिव बनाया गया. श्री कुमार पहले भी उनके अपर मुख्य सचिव थे. वहीं, पूर्व चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाये गये डीजीपी अनुराग गुप्ता को फिर से डीजीपी बनाया गया है. आयोग के ही निर्देश पर हटाये गये मंजूनाथ भजंत्री को फिर से रांची का उपायुक्त व अजीत पीटर डुंगडुंग को पुन: देवघर का एसपी बनाया गया. श्री डुंगडुंग तीसरी बार देवघर…
Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की पहली बैठक की. अब तक श्री सोरेन की कैबिनेट में किसी को शामिल नहीं किया गया है. इस वजह से उन्होंने अकेले ही कैबिनेट की. बाद में प्रेस ब्रीफिंग भी मुख्यमंत्री ने ही की. उन्होंने बताया कि कैबिनेट में सात एजेंडों पर फैसला किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली कैबिनेट में विधानसभा का सत्र नौ से 12 दिसंबर तक बुलाने का निर्णय लिया गया है. नये विधायकों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में प्रो स्टीफन मरांडी को नियुक्त करने का फैसला…
Ranchi. हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलायी. रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. फिलहाल उन्होंने अकेले सीएम पद की शपथ ली है. मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा. इससे पहले दोपहर 3 बजे हेमंत सोरेन ने JMM शिबू सोरेन से मुलाकात की और उनको अपने साथ समारोह स्थल लेकर आए. शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन की 10 पार्टियों के 18 बड़े नेता शामिल हुए. मंच पर हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल,…
Ranchi. हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण के बाद आज शाम झारखंड कैबिनेट की पहली बैठक होगी. बैठक शाम साढ़े पांच बजे से प्रोजेक्ट भवन में शुरू होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. इसमें विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने, रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराने के साथ राज्य के सबसे बड़े पुरस्कार का नाम बदलकर भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धो-कान्हू पुरस्कार करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल सकती है. गौरतलब है कि आज शाम 4:00 बजे रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार…
Ranchi. हेमंत सोरेन बृहस्पतिवार को यहां मोरहाबादी मैदान में एक भव्य समारोह में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस समारोह में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख सदस्यों सहित कई प्रमुख नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज शाम चार बजे सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. झामुमो नेता सोरेन (49) चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. जानिए क्या कहा हेमंत सोरेन ने सोरेन ने आज X पर लिखा, आज का दिन ऐतिहासिक होगा – एक ऐसा दिन जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम-भाईचारे की भावना और न्याय के…
New Delhi. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. मधु कोड़ा झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाने की मांग की याचिका खारीज कर दी है. उनकी याचिका सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस आर महादेवन की बेंच सुनवाई हुई. गौरतलब हो कि दिल्ली हाईकोर्ट की एकल पीठ ने मधु कोड़ा की य़ाचिका को इसलिए खारिज कर दिया था कि याचिकाकर्ता सिर्फ केवल इस आधार पर फैसले पर रोक लगाना…
Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में समाजसेवी बच्चे लाल भगत ने ने पर्चा खरीदा है. वे 24 अक्तूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसको लेकर सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में बच्चे लाल भगत ने पत्रकारों को अपना उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा लोगों के बीच रहकर उनके लिए काम किया है. उनके सुख-दुख में साथ दिया है. उम्मीद है कि लोगों का आशीर्वाद इस चुनाव में उन्हें मिलेगा. उन्होंने जन मुद्दे को लेकर लोगों की आवाज बनने की बात कही. श्री भगत ने बताया कि यहां जनप्रतिनिधियों ने…
Patmda.जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के नक्सल प्रभावित एक दर्जन गांवों में तूफानी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक प्रत्येक गांव के ग्रामीणों से मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए. विधायक ने सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि दौरे का शुभारंभ बोड़ाम प्रखंड के गेड्डुआ गांव से हुआ और समापन पटमदा प्रखंड के राजाबासा में हुआ. इस बीच राहरगोड़ा, ब्रजपुर, कोलाबनी, नतुनडीह, मोहनपुर, बूढ़ीगोड़ा, तिलाइटांड़, झुंझका आदि जगहों…
Patmda. पटमदा के बामनी गांव स्थित राज्य सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा 11 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित पांच हजार एमटी क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन गुरुवार को विधायक मंगल कालिंदी ने किया. कोल्ड स्टोरेज का संचालन मेसर्स होप एंड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड हजारीबाग द्वारा किया जाएगा. इस कोल्ड स्टोरेज में किसान टमाटर, धनिया, बीट, गाजर, आलू, महुआ, गुड़, इमली अंडा व विभिन्न प्रकार के फल को रख कर उचित मूल्य पर बेच सकेंगे. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि पटमदा में कोल्ड स्टोरेज का मांग वर्षों पुरानी थी. इसे आज उद्घाटन…
Jamshedpur. घोड़ाबांधा और करनडीह में 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. विधायक ने बिजली बिल के उपभोक्ता के बीच में प्रमाण पत्र वितरण किया. इस दौरान मीटर में खराबी, बिल में गड़बड़ी, मीटर चेंज, नाम ट्रांसफर आदि समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिजली बिल माफी योजना की…
Jamshedpur. परसुडीह खासमहल से लेकर गोविंदपुर रेलवे फाटक तक आठ किमी जर्जर सड़क का निर्माण कार्य दो दिनों में शुरू हो जायेगा. इस सड़क का पिछले दिनों विधायक मंगल कालिंदी व सांसद विद्युतवरण महतो ने किया था. रविवार को विधायक मंगल कालिंदी ने इस सड़क का सर्वे कर वर्तमान वस्तुस्थिति से अवगत हुए. विधायक ने कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होगा. इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी करेंगे. रविवार को विधायक मंगल कालिंदी ने परसुडीह-सरजामदा के एजीएल स्टेडियम सामुदायिक भवन व जसकनडीह में आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, हातु मुंडा, माझी समेत आम नागरिकों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं…
Jamshedpur. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी एवं गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने गुरूवार को बहरागोड़ा शाखा मैदान मेें मंइया सम्मान यात्रा शुभारंभ किया गया. बहरागोड़ा के बाद वे मऊभंडार मुसाबनी, जादूगोड़ा, पोटका, हाता, सुंदरनगर, करनडीह आदि जगहों में उनका सैकड़ों महिलाओं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने महिलाओं को संबोधित भी किया. करनडीह के बाद वे जुगसलाई पहुंचीं. यहां विधायक मंगल कालिंदी ने अभिनंदन किया. यहां नसीम मैरेज हॉल में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में पहुंचीं. उन्होंने यहां महिलाओं से आमने-सामने बात किया. महिलाओं ने उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया. रात्रि चौपाल…
Jamshedpur. कोल्हान में मंइयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ बहरागोड़ा से गुरुवार से होगा. इस दौरान कई जगह सभाएं होंगी. जुगसलाई नगरपरिषद नसीम मैरिज हॉल में मइयां सम्मान यात्रा की रात्री चौपाल 26 की शाम को लगेगा. विधायक मंगल कालिंदी ने जमशेदपुर एसडीओ सताब्दी मजूमदार , बीडीओ और सीओ के साथ स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी मंइयां सम्मान यात्रा के तहत चार दिवसीय कोल्हान प्रमंडल का सघन दौरा करेंगी. उसके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी रहेंगी. वे 26 से 29 सितंबर तक…
Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत जमशेदपुर प्रखंड के दझिण गदड़ा पंचायत भवन में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जैसे मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना, मंईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जेएसएलपीएस का परिसंपत्ति वितरण आदि योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड का विकास माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में काफी तेजी…
Jamshedpur. गदड़ा गांधीनगर में रविवार को 500 फीट नवनिर्मित पेबर्स ब्लॉक पथ का उद्घाटन किया गया. इस विधिवत उद्घाटन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. यह पेबर्स ब्लॉक पथ गांधीनगर में अवधेश साहू के घर से सिपाही जी के घर तक बनायी गयी है. पथ का उद्घाटन होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. इस अवसर पर मिथुन चक्रवर्ती, जितेद्र सिंह, बिरजू पात्रो, विश्वजीत भगत, पहाड़ सिंह, राकेश सिंह, उदय मिश्र, नितिन हांसदा, मुखिया उमेश पुराण समेत अन्य मौजूद थे.
Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जुगसलाई विधानसभा के बोड़ाम एवं जमशेदपुर प्रखण्ड में विभिन्न पथ के निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराने के सम्बन्ध में शुक्रवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने रांची पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री इरफान अंसारी जी से मुलाकात की और एक मांग पत्र सौपा और निम्नलिखित कार्य योजनाओं का यथाशीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति देने की बात मंत्री से कही. इस पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इन सड़कों की स्वीकृति दी जाएगी.. इन सड़कों की स्वीकृति के लिए सौपा ज्ञापन 1.जमशेदपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत…
Jamshedpur.जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लुआबासा के खैरबनी सामुटोला में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन एसएमसी सामुटोला द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की. मौके पर विधायक ने खिलाडिय़ों से कहा कि वे खेल को खेल की भावना से ही खेलें. गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है. खेल जीवन में अनुशासन के साथ लक्ष्य प्राप्ति का प्रमुख साधन होता है. प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 50000 रुपया (बाबा…
Jamshedpur.जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत गोविन्दपुर, श्री श्री विश्वकर्मा पूजा कमिटी, शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ द्वारा चांदनी चौक टेंपो स्टैंड छोटा गोविंदपुर में भव्य पूजा पंडाल का आयोजन किया गया है. विधायक मंगल कालिंदी ने सोमवार को पूजा पंडाल का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वकर्मा के समक्ष माथा टेककर क्षेत्रवासियों के लिए सुख, समृद्धि की कामना की. मौके पर विजय यादव, जकता सोरेन, शिवलाल लोहरा, प्रकाश दुबे, सुलोचना लोहरा, विजय कुशवाहा, रजनी दास, संजय दास, जयराम लोहरा, चंदन पांडे, अनूप आदि ग्रामीण उपस्थित हुए.
Jamshedpur. श्री विघ्नहर्त्ता सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन गौतम लाल मैरिज हॉल, निकट पोस्ट ऑफिस, राहरगोड़ा में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. समिति के सदस्य द्वारा पौधा एवं अंगवस्त्र देकर विधायक को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में 110 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ. मौके पर विधायक ने भी रक्तदाताओं को अंगवस्त्र एवं सर्टीफिकेट देकर हौसला बढ़ाया. इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए. रक्तदान बड़ा पुण्य का कार्य है.. हमारा रक्त कई लोगों की जान बचा सकता है.
Jamshedpur. राहरगोड़ा में श्री श्री स्वर्णजनिक दुर्गा पूजा समिति शिव काली मंदिर द्वारा आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़ कर पंडाल निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कमेटी के लोगों के द्वारा धूमधाम से यहां पर मां दुर्गा की पूजा की जायेगी. मेरी कामना है की मां दुर्गा सभी के जीवन में सुख शांति और खुशहाली लेकर आए. इस दौरान मौके पर पूजा कमेटी के राकेश सिंह, राजू सामंत, विश्वजीत भगत, हेमंत खालको, राजू प्रसाद,…
Jamshedpur. जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने एससी-एसटी जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ से मुलाकात कर सरजामदा के छोलागोड़ा में जाहेरथान की चारदीवारी का निर्माण तथा सौंदर्यीकरण एवं कला संस्कृति भवन का निर्माण कराने की मांग की व ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने जल्द प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक और जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो भी उपस्थित थी.
विधायक बोले, 15 साल तक सत्ता में रहे, पर सड़क नहीं बनायी, आज सड़क बना रही है तो फोटो खिंचवाने आ गये बीजेपी के लोग Jamshedpur. सोमवार को विधायक मंगल कालिंदी खासमहल-गोविंदपुर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कर रहे थे. इसी बीच शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ही सांसद विद्युतवरण महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा अपने समर्थकों के साथ पहुंच गये. वहां अचानक सांसद के पहुंचने से लोगों के बीच ऊहा-पोह की स्थिति बन गयी. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये सड़क की सौगात उनके लिए कौन लेकर आया है? सड़क का शिलान्यास कौन कर रहा है?…
Jamshedpur. खासमहल चौक से परसुडीह, शंकरपुर, सरजामदा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदड़ा से होते हुए गोविंदपुर रेलवे फाटक तक जाने वाली सड़क का सोमवार को शिलान्यास किया गया. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने गोविंदपुर बाबा तिलका माझी चौक में नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया. इस सड़क का निर्माण 18 करोड़ 41 लाख रुपये से होगा. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि अब जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा और यहां के लोगों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो जायेगा. हमने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया. यहां 10 साल तक आजसू ने शासन…
बोले विधायक, आदिवासी विरोधी रही है आजसू इसलिए उनके नेता आदिवासी मां-बेटियों को पीटने का साहस कर रहे है… Jamshedpur. जमशेदपुर के कदमा निवासी आदिवासी महिला सुबा सरदार और उसकी बेटी की रविवार को आजसू नेता और पश्चिम विधानसभा से आजसू के पूर्व प्रत्याशी ब्रजेश सिंह (मुन्ना सिंह ) द्वारा बेरेहमी से पिटाई करने की खबर मिलने पर झामुमो के जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी उक्त आदिवासी परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. विधायक ने सुबा सरदार और उनकी बेटी का हाल चाल जाना और घटना की जानकारी ली. सुबा और उनकी बेटी ने बताया की डंडे और हाथ से उनको…
Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हितकू पंचायत के खुकड़ाडीह आंगनबाड़ी के समीप मैदान पर और जमशेदपुर प्रखंड के परसुडीह शंकरपुर के देवराज पैलेस में झामुमो कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हुए. दोनों ही कार्यक्रम में हेमंत सरकार के विकास कार्यों और विधायक मंगल कालिंदी द्वारा करवाये जा रहे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य से प्रभावित होकर आदिवासी मुण्डा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संजय होरो अपने समर्थकों के साथ और काफ़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा.…
Jamshedpur. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज जमशेदपुर प्रखंड के गदड़ा के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ पंडाल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर पूजा कमेटी के प्रेसिडेंट विश्वजीत भगत ,सचिव चंदन कुमार,वर्किंग प्रेसिडेंट पंकज गुप्ता, मुख्य संरक्षक राजकुमार सिंह,धुरंधर सिंह एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. वहीं दूसरी और जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर गौरी शंकर रोड में श्री श्री गणेश पूजा कमेटी, जुगसलाई गौरी शंकर रोड के श्री श्री बागेश्वर धाम मंदिर गणेश पूजा समिति, परसुडीह दुर्गा बाड़ी में श्री श्री गणेश पूजा…
उत्तरी और दक्षिणी छोटा गोविंदपुर में आयोजित सरकार आपके द्वार में शामिल हुए विधायक Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी छोटा गोविंदपुर और दक्षिणी छोटा गोविंदपुर पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शामिल हुए और कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक और पदाधिकारियों ने प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न विभागों के लगाए स्टॉल का निरीक्षण कर उपस्थित कर्मियों को लाभुकों का सहयोग करने का निर्देश दिया. मौके पर शिविरों में विधायक द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के…
Jamshedpur. सुंदरनगर क्षेत्र के केड़ो स्थित सिदो-कान्हू मेमोरियल हाईस्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि समाज को नवनिर्माण करने में एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है. शिक्षक समाज के शिल्पकार व मार्गदर्शक होते हैं. शिक्षक ज्ञान का दान देकर समाज में शिक्षा का दीपक जलाने का काम करते हैं. विधायक ने बच्चों को शिक्षकों का सम्मान करने की बात कही. वहीं विधायक मंगल…
Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र निवासी सुजीत सरदार को मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) से उनकी बेटी सुचित्रा सरदार के इलाज के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि मिली. इस राशि से सुजीत सरदार को बेटी सुचित्रा के इलाज में मदद मिलेगी. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को सुचित्रा सरदार की दादी और सुजीत सरदार की मां पारुल सरदार को एक लाख का चेक सौंपा. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर सुजीत सरदार को बेटी की इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से यह राशि मिली है..मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बेटी सुचित्रा सरदार के…
Jamshedpur.पटमदा की खेडुआ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामनी, गोबरघुसी पंचायत भवन, बोड़ाम की बेलडीह पंचायत भवन, बड़ाबांकी पंचायत मंडप व बेलाजुड़ी पंचायत मंडप में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मंगल कालिंदी ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फुलो झानो आशीर्वाद योजना, सखी मंडल के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के द्वार तक भेजने का काम…
Jamshedpur. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज विधायक निधि से स्वीकृत 4 करोड़ 96 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के कार्यालय में आयोजित किया गया था. विधायक द्वारा पूजा कर सभी योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि विधायक निधि से स्वीकृत करोड़ों रुपए से विभिन्न योजनाओं का आज शिलान्यास किया है. ये योजनाएं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायत और विभिन्न गावों की है. विधायक ने बताया कि आज जुगसलाई विधानसभा में डिग्री कॉलेज का निर्माण हो रहा है, स्टेडियम का निर्माण लगभग पूरा हो…
Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत घोड़ाबंधा क्षेत्र के पाँच पंचायत पश्चिमी घोड़ाबंधा पंचायत, पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत, उत्तरी घोड़ाबंधा पंचायत (बारिनगर), हुरलूंग पंचायत और लोहाबासा पंचायत के कार्यकर्ताओं के लिए घोड़ाबंधा के फॉरेस्ट गेस्ट हॉउस में कार्यकर्त्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति के रूप में जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. सम्मेलन के दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में प्राप्त 1000 रुपया के लिए विधायक का स्वागत एवं अभिनन्दन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में कई विकास कार्यों को अंजाम…
Jamshedpur. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जुगसलाई नगर परिषद द्वारा नसीम मैरेज हाल ईदगाह मैदान में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का आम नागरिकों को लाभ लेने हेतु शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. जुगसलाई नगर परिषद् की ओर से विधायक को पुष्प गुच्छ और पौधे देकर सम्मानित किया. इस शिविर में जुगसलाई से करीब 720 लोग सम्मलित हुए. विभिन्न सरकारी योजनाओं के आवेदन प्राप्ति के लिए भी काउंटर बनाया गया, जिसमें लाभुको से आवेदन लिया गया. शिविर में लगभग 426…
Jamshedpur. झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष और घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन जी को मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने और उनके शपथ लेने के बाद जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने उनसे मिलकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि रामदास सोरेन जी एक अनुभवी और जुझारू नेता है उनके अनुभव का सरकार और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा. माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा की जा रही राज्य की सेवा में पूरी मेहनत, लगन और ताकत से रामदास दा उनका साथ देंगे. पूर्वी सिंहभूम का दोगुनी…
Ranchi .घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली. समारोह में कोल्हान से विधायक व वरीय नेता रांची राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी के अलावा मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री मिथलेश ठाकुर, मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक समीर मोहंती, संजीव सरदार, निरल पूर्ति, दशरथ गागराई, सविता महतो, सुखराम उरांव क शामिल थे
Jamshedpur. आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बिड़रा गांव की दीदी तिलोत्तमा कालिन्दी, पटमदा पाइचाडीह की किरण देवी, परसुडीह भाटा बस्ति निवासी शांति लोहार, हलुदबनी पंचायत समिति सदस्य स्वप्ना बेरा, गोविंदपुर की मीना देवी, गोविंदपुर की ममता गोप के आवास पर जाकर अपनी कलाई पर राखी बंधवाई और रक्षाबंधन की खुशियों को साझा किया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. बहनों ने विधायक की कलाई पर राखी बांधी और तिलक चंदन लगाकर मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर विधायक ने कहा कि एक-दूसरे की रक्षा और…
Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की कैरेज कॉलोनी में रविवार को विधायक मंगल कालिंदी का स्थानीय लोगों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. फूलमाला पहनाकर क्षेत्र में विकास कार्य के लिए सराहना की. स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक मंगल कालिंदी ने कैरेज कॉलोनी में कई विकास कार्य किये हैं. आज क्षेत्र में हर गली-मुहल्ले में बेहतर सड़कें व अन्य कई काम किये गये हैं. स्वागत से अभिभूत विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे, इसी उद्देश्य से लोगों की सेवा में लगा हूं. विधायक ने और कहा कि हेमंत सोरेन सरकार का एक ही एजेंडा विकास,…
Jamshedpur. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने 78वां स्वतंत्रता दिवस पर हुरलुंग पंचायत अंतर्गत प्रकाश नगर, परसुडीह हाट बाजार, तिलकानगर, गदड़ा चौक और गोविंदपुर कर्पूरी पार्क में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्रामियों के बलिदान को याद करने का दिन है. उन्होंने अपने देश के लिए प्राणों की आहुति दी है. इस अवसर पर काफी संख्या में संगठन व क्षेत्र के लोग मौजूद थे.
New Delhi (नई दिल्ली) : 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आजादी के दीवानों को नमन करने का ये पर्व है. ये देश उनका ऋणी है. ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं’. इसे भी पढ़ें : झारखण्ड के नाम से नोटों का पहाड़ याद आता है, शहजादे की भाषा माओवादियों वाली –…
Chaibasa (चाईबासा) : भाजपा जिला महिला मोर्चा पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष दुर्गावती के नेतृत्व में चाईबासा में आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कोल्हान कार्यक्रम प्रभारी के रूप में पूर्व सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा शामिल हुई. सांसद गीता कोड़ा ने पुलिस बैरक में डायनिंग हॉल एवं किचन रूम निर्माण का किया शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. उसके बाद रविन्द्र भवन से धरना स्थल तक पदयात्रा करते हुए सरकार के महिला विरोधी निति के खिलाफ नारे लगाए गए. धरना स्थल पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर हेमंत सरकार की जन विरोधी निति…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर दुर्गा बाड़ी में सावन महोत्सव मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. Political Meeting: विधायक मंगल कालिंदी ने की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कहा – जनता का आशीर्वाद हेमंत सरकार के साथ इस मौके पर विधायक ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति के लिए सावन का महीना अत्यंत पावन होता है. महिलाओं के लिए सावन मिलन समारोह त्योहार एवं उत्सव जैसा होता है. इसमें महिलाएं भगवान शिव की पूजा पूरी श्रद्धा के साथ करती हैं. कार्यक्रम में…