Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में समाजसेवी बच्चे लाल भगत ने ने पर्चा खरीदा है. वे 24 अक्तूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसको लेकर सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में बच्चे लाल भगत ने पत्रकारों को अपना उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा लोगों के बीच रहकर उनके लिए काम किया है. उनके सुख-दुख में साथ दिया है. उम्मीद है कि लोगों का आशीर्वाद इस चुनाव में उन्हें मिलेगा. उन्होंने जन मुद्दे को लेकर लोगों की आवाज बनने की बात कही. श्री भगत ने बताया कि यहां जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपनी तिजोरी भरी है. जनता का हित किसी ने न समझा और न उसे कभी जानने और समझने की कोशिश की. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अमित कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार महतो, सूर्य नारायण राव, नौशाद अली, उत्तम थापा, इंद्रजीत श्रीवास्तव मुख्य रूप से शामिल हुए.
86 बस्ती का भी मुद्दा उठाया.
उन्होंने 86बस्ती का भी मुद्दा उठाया. बताया कि कैसे यहां के जनप्रतिनिधि सिर्फ इन मुद्दों पर अपनी मतलब की रोटियां सेंका करते हैं. खुद के लाभ के लिए तुष्टिकरण और हिंदू-मुसलमान कर अपना वोट बैंक साधते हैं. लेकिन जनता आज भी सालों पुराने मुद्दों और अपनी समस्याओं में घिरी है, पर इन जनप्रतिनिधियों ने कभी उनके समाधान के रास्ते की तलाश नहीं की.
अपनी उपलब्धियां भी गिनायीं.
उन्होंने अपनी उपलब्धियां भी गिनायीं. बताया कि कैसे उनकी पहल से टाटा स्टील ने अस्पताल की स्थापना की. और कई समस्याओं का सामाधान भी कंपनी ने उनकी पहल पर ही की. श्री भगत ने मौजूदा जनप्रतिनिधियों पर खुद के लाभ के लिए जनता का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. कहा, जमशेदपुर पश्चिमी के मौजूदा जनप्रतिनिधि ने कैसे जनता के वोट का इस्तेमाल से अपना मतलब साध रहे हैं. अपनी तिजोरियां भरने में व्यस्त हैं.
अपना विजन भी रखा…
इस दौरान उन्होंने अपना विजन भी पत्रकारों के समक्ष रखा. बताया कि कैसे वे जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा को विकास की नयी ऊंचाइयों पर लेकर जा सकते हैं. लोगों के मुद्दे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सड़क से सदन तक लड़ सकते हैं. उन्होंने इस दौरान अपना विस्तृत विजन लोगों के समक्ष रखी.मं
डल अध्यक्षों की भी घोषणा
सोनारी मंडल अध्यक्ष – श्री उत्तम थापा
कदमा मंडल अध्यक्ष- श्री शुभम मंडल
बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष- मोहम्मद नौशाद अली
मानगो मंडल अध्यक्ष- श्री मनीष कुमार सिंह