- विधायक बोले, 15 साल तक सत्ता में रहे, पर सड़क नहीं बनायी, आज सड़क बना रही है तो फोटो खिंचवाने आ गये बीजेपी के लोग
Jamshedpur. सोमवार को विधायक मंगल कालिंदी खासमहल-गोविंदपुर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कर रहे थे. इसी बीच शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ही सांसद विद्युतवरण महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा अपने समर्थकों के साथ पहुंच गये. वहां अचानक सांसद के पहुंचने से लोगों के बीच ऊहा-पोह की स्थिति बन गयी. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये सड़क की सौगात उनके लिए कौन लेकर आया है? सड़क का शिलान्यास कौन कर रहा है? कार्यक्रम में दोनों ही पार्टी के लोग काफी संख्या में जमा हो गये. सांसद व विधायक दोनों का सड़क निर्माण को लेकर अपना-अपना दावा था.
जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि इस सड़क का निर्माण होने जा रहा है. केंद्र और राज्य में जब बीजेपी की सरकार थी. आजसू गठबंधन में सत्ता में रही, फिर भी सड़क नहीं बनायी. आज काम को शुरू होता देख आज बीजेपी के लोग फोटो खिंचवाने आ गये हैं.
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि लंबे समय से खासमहल- गोविंदपुर सड़क जल्द बने इसके लिए प्रयास कर रहे थे. 23 मई 2016 को ही पथ निर्माण विभाग के द्वारा इस सड़क को बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गयी थी. टेंडर में विलंब के कारण निर्माण कार्य रूका था. पाइपलाइन का काम होने की वजह से भी दिक्कत थी.