Jamshedpur. घोड़ाबांधा और करनडीह में 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. विधायक ने बिजली बिल के उपभोक्ता के बीच में प्रमाण पत्र वितरण किया. इस दौरान मीटर में खराबी, बिल में गड़बड़ी, मीटर चेंज, नाम ट्रांसफर आदि समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत की है. इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. इस योजना से राज्य के लाखों गरीब परिवारों को फायदा होगा.
इधर, करनडीह बिजली विभाग कार्यालय प्रांगण में भी गुरुवार को 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र दिया गया. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में करीब 150 बिजली उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र बांटा गया. मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी व झामुमो के नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे.