Adityapur (आदित्यपुर) : हूल दिवस पर भोगनाडीह में सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू और उनके समर्थकों के साथ पुलिस की हुई झड़प के बाद लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे जाने पर की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो प्रवक्ता सह प्रदेश महासचिव विनोद पांडे ने कहा की भाजपा राज्य को लगातार अस्थिर करना चाहती है, जिसका नतीजा है भोगनाडीह की घटना.
