आजादी के बाद से ही भारत और पाकिस्तान आमने-सामने रहे हैं! हमेशा से ही देखा गया है कि पाकिस्तान भारत में लिए गए भारत की सरकार के फैसले के खिलाफ रहा है चाहे वह फिर कोई भी फैसला क्यों ना अब हाल ही में ऐसा नमूना हमने धारा 370 को हटाए जाने के बाद देखा था! जिसके चलते पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर तक इस मुद्दे को लेकर गया था! लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा यह बात अलग है!
यही नहीं बल्कि पाकिस्तान आए दिन सीमा पार से भी कोई ना कोई हरकत करता ही रहता है जिसके चलते भारतीय सेना भी मुंह तोड़ जवाब दे देती है लेकिन उसके बावजूद भी पाकिस्तान बार जाने का नाम ही नहीं लेता है! लेकिन वही अब उसी पाकिस्तान को लेकर खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान ऐसी कोई भी ओछी हरकत नहीं कर पाएगा!
जी हां, मिल रही जानकारी के अनुसार, साल 2017 में केंद्र की सरकार की ओर से इस बात का ऐलान किया गया था कि भारत बॉर्डर पर इजरायल की तर्ज पर स्मार्ट फेंसिंग के प्रोजेक्ट को लॉन्च करने वाला है! भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 3323 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर!
इसी को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं हो रही है ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है और कहा है कि बधाई हो देशवासियों यह है मोदी सरकार जिनके द्वारा ₹76000 की लागत से पूरा पाकिस्तान बॉर्डर टेक्नोलॉजी लेजर से सील किया जा रहा है!
इजराइल की फेवरेट है स्मार्ट फेंसिंग :
यह नई लेजर फेंसिंग मल्टी-टियर सुरक्षा उपकरणों से लैस होगी जिसमें अलार्म भी लगे होंगे! दीवार का टकर घुस पैठ की किसी भी कोशिश की स्थिति में सुरक्षा बलों को अलार्म के जरिए अलर्ट किया जाएगा! इसे सभी दुर्गम और संवेदनशील जगहों पर लगाया जाएगा! इस इंस्टालेशन के बाद सामान्य ट्रूप्स पेट्रोलिंग सिस्टम को क्विक रिएक्शन टीम पैटर्न में बदल दिया जाएगा! यह एक कठिन घुस पैठ की स्थिति में गार्ड को तुरंत निगरानी रडार पर हम ला करने में सक्षम करेगा! वर्तमान में स्मार्ट फेंसिंग 700 किलोमीटर की दूरी पर है! इस तरह की स्मार्ट फेंसिंग का इस्तेमाल इजराइल कई सालों से करता आ रहा है!