Adityapur: झारखंड के युवाओं को हमेशा से ठगने का काम किया गया है। केंद्र की सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है। युवाओं का भविष्य अधर में है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। झारखंड का युवा जाग चुका है। झारखंड के भटके युवाओं के दशा दिशा को बदलना है। यह बातें आदित्यपुर सरना महासभा के सदस्य और पूर्व कांग्रेस नेता दिकू राम मांझी के पुत्र सुधाकर हांसदा ने कहीं।
ये भी पढ़े:- Adityapur Sohrai: आदित्यपुर सरना महासभा का दिशोम सोहराय फुटबॉल मैदान में आयोजित
अर्का जैन यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी के छात्र सुधाकर ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा हेमंत सरकार को समर्थन देने का निर्णय लिया है। इन्होंने कहा है कि युवाओं को सही मार्ग पर लाना है तो दोबारा झामुमो की सरकार को सत्ता में लाना होगा। सुधाकर ने कहा कि युवाओं की भी भागीदारी झारखंड के राजनीति में सुनिश्चित करनी है। कहां की केंद्र सरकार ने झारखंड को बेचने का काम किया है लेकिन अब युवा जाग चुका है झारखंड ना बिकेगा ना झुकेगा।
पिता लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव
युवा समाजसेवी सुधाकर हांसदा के पिता आदित्यपुर सरना महासभा के मांझी बाबा दिकू राम मांझी सन 1991 में सरायकेला विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैंम जहां इनका मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से हुआ था ।सुधाकर हांसदा ने कहा कि आदित्यपुर क्षेत्र में फैले ब्राउन शुगर नशे के कारोबार को लेकर भी ये “से टू नो ड्रग्स” कैंपेन की शुरुआत करेंगे. ताकि युवाओं के भविष्य को बचाया जाए. इस मौके पर रविंद्र बास्के, शंकर किस्कू, गणेश मुर्मू, दीपक सोरेन, गणेश टुडू उपस्थित थे.