Adityapur: वेलफेयर ट्रस्टी कमेटी के अध्यक्ष सह कार्यवाहक महाधिवक्ता झारखंड सरकार राजीव रंजन का स्वागत आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शेरे पंजाब चौक आदित्यपुर में किया गया।
इस अवसर पर राजीव रंजन द्वारा कहा गया कि पूर्व में झारखंड सरकार द्वारा घोषित अधिवक्ता कल्याण ट्रस्टी कमेटी द्वारा जारी योजनाओं का लाभ निरंतर जारी रहेगा तथा साथ ही पूरे झारखंड प्रदेश के अधिवक्ता को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर आदित्यपुर अधिवक्ता संघ सक्रिय सदस्य कृष्ण जी प्रसाद (मेडिएटर )जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय ,अधिवक्ता दीपेंद्र नाथ ओझा ,अधिवक्ता विनोद कुमार , सिकंदर कुमार, संजीव झा, मनोज कुमार, मनीष गुप्ता ,संजय द्विवेदी, चंद्रभूषण सिंह एवं अधिवक्ता सुमित गोराई के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता शंकर दास एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।