Adityapur Freedom Fighter Death: स्वतंत्रता सेनानी अखौरी बालेश्वर सिन्हा का निधन, पंचतत्व में विलीन

Adityapur:आदित्यपुर स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रसिद्ध समाजवादी नेता अखौरी बालेश्वर सिन्हा का अंतिम संस्कार पार्वती घाट, बिष्टुपुर पर संपन्न हुआ.

इससे पूर्व न्यू हाऊसिंग कॉलोनी, आदित्यपुर-01 (मेडिनोवा अस्पताल परिसर) स्थित उनके पुत्र और जाने-माने शिशू रोग विशेषज्ञ डॉ0 अखौरी मिन्टू सिन्हा के आवास से शवयात्रा निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में गणमान्य लोग शरीक हुए।ग़ौरतलब है कि अखौरी बालेश्वर सिन्हा का आज सुबह निधन हो गया था. वे लगभग 95 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ समय से वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे. वे अपने पीछे चार पुत्र-पुत्रवधू सहित पोते-पोतियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. समाजवादी विचारधारा के प्रति समर्पित स्व सिन्हा की गिनती पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के नजदीकी लोगों में भी होती थी. उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भी सम्मानित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *